न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल! केंद्र ने तीन नए जजों को दी मंजूरी, जानिए कौन हैं ये दिग्गज

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 11:00 AM IST
न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल! केंद्र ने तीन नए जजों को दी मंजूरी, जानिए कौन हैं ये दिग्गज
X
New Judges Appointment:प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों को शुक्रवार को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति ने कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया, गौहाटी हाई कोर्ट के (New Judges Appointment)मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदुरकर को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया।

जजों के कोई पद रिक्त नहीं रहेंगे

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। इन जजों के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या प्रधान न्यायाधीश सहित 34 हो जाएगी। जजों के कोई पद रिक्त नहीं रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के नौ जून को सेवानिवृत्त होने पर जज के एक पद फिर खाली हो जाएंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के उपरांत न्यायाधीश (i) एन. वी. अंजारिया, (ii) विजय बिश्नोई, और (iii) ए. एस. चंदुरकर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि 26 मई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन तीन न्यायाधीशों के नाम सुप्रीम कोर्ट में प्रोमोट करने के लिए सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 29 मई को इन नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी

प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कोलेजियम ने 26 मई को आयोजित बैठक में जस्टिस अंजारिया, जस्टिस बिश्नोई और जस्टिस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी। पूर्व प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस हृषिकेश राय की सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों के तीन पद रिक्त हैं। ISI के इशारे पर पाकिस्तान में ट्रेनिंग, भारत का गद्दार पकड़ा गया, पूरी साजिश बेनकाब मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! 30 मई से 2 जून तक भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, संभलें ये राज्य
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story