गुजरात में भारी बारिश से हालात चिंताजनक, जलभराव के कारण यातायात बाधित

जलभराव के कारण यातायात बाधित है और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

Surya Soni
Published on: 5 Sept 2025 4:18 PM IST
गुजरात में भारी बारिश से हालात चिंताजनक, जलभराव के कारण यातायात बाधित
X
Gujarat Heavy Rainfall: पंजाब और दिल्ली में अभी बारिश से हालात ठीक नहीं हुए हैं, इस बीच अब गुजरात में भारी बरसात के चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और नदियों के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा कर दी हैं। गुजरात के सूरत और वडोदरा में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

जलभराव के कारण यातायात बाधित

लगातार हो रही बारिश से गुजरात के कई गांवों में जलभराव से हालात चिंताजनक हैं। सूरत में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण किम नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके अलावा नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध से 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण नर्मदा नदी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

कुछ ही घंटों में 5 इंच से ज्यादा बारिश

गुजरात में बारिश का सबसे ज्यादा असर सूरत और वडोदरा के आस-पास के इलाकों में देखने को मिल रहा हैं। आधी रात से लेकर सुबह 5 बजे तक हुई तेज़ बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जलभराव के कारण यातायात बाधित है और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।

दिल्ली में जलप्रलय!

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भी बारिश से हालात बिगड़े हुए है। दिल्ली के निचले हिस्सों में भारी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग बेघर हुए हैं। सड़कें जलमग्न हैं। दिल्ली के लोगों के लिए इस दौरान एक अच्छी खबर यह भी है कि यमुना धीरे-धीरे शांत हो रही है।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
Surya Soni

Surya Soni

Next Story