• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

1 करोड़ या जान! मोहम्मद शमी को मिली खौफनाक धमकी, टीम इंडिया में मचा हड़कंप, जांच शुरू

टीम इंडिया के स्टार बॉलर को धमकी भरा कॉल, 1 करोड़ की मांग, देशभर की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
featured-img

Mohammed Shami : भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। राजपूत सिंदर नाम के ई-मेल से उन्हें धमकी दी गई है। मोहम्मद शमी के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। 34 वर्षीय मोहम्मद शमी मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। (Mohammed Shami) उन्हें रविवार की शाम धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

ईमेल से दी गई है शमी को धमकी

मोहम्मद शमी अभी आईपीएल खेल रहे हैं। वे पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। आज यानी सोमवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है। यानी आज भी शमी अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, इससे पहले ही उन्हें धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। पता चला है कि रविवार शाम को उन्हें ईमेल किया गया है। मोहम्मद शमी यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं। शमी के भाई हसीब अहमद ने थाने में जाकर मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। शमी भले ही अमरोहा के हों, लेकिन वे घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं, यानी उनका एक घर कोलकाता भी है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू...

मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। वे भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 खेल रहे थे, लेकिन इसी दौरान वे चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद करीब दो साल के अंतराल के बाद उनकी वापसी मैदान पर आईपीएल के माध्यम से हुई है। अब आईपीएल का आयोजन 25 मई तक होगा। इसके बाद जून में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें भी खेलने की दावेदारी मोहम्मद शमी पेश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस को मामले की शिकायत मिल गई है और उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला शख्स कौन है और उसने इस तरह की हरकत क्यों की है।

Pahalgam: जल, थल, नभ से प्रहार… पाकिस्तान में मचेगा हाहाकार ! MIGM की टेस्टिंग भी सफल

Pahalgam: पानी की मार नहीं झेल पाएगा पाक ! चिनाब के बाद झेलम नदी को लेकर क्या तैयारी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज