• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लाल किले से बोले पीएम मोदी, हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी

featured-img

Independence Day 2025 LIVE: आज भारत में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है। पूरा देश आजादी के जश्न को मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित करेंगे। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया जाएगा।

सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च का पीएम ने किया एलान

August 15, 2025 9:28 am

पीएम मोदी ने कहा, "देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है। ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा। हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में प्रखरता से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा। इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा।

पहली नौकरी पाने वाले को 15000 रुपये की राशि दी जाएगी: पीएम मोदी

August 15, 2025 9:28 am

पीएम मोदी ने नई आबादी के लिए बड़े तोहफा की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा, "देश की युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से ही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू कर रहे हैं। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले को 15000 रुपये की राशि दी जाएगी।"

हमारे पास खुद का फाइटर जेट होना चाहिए: पीएम मोदी

August 15, 2025 9:28 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।"

खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा: पीएम मोदी

August 15, 2025 8:01 am

लाल किले की प्राचीर से दुश्मन देश पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''भारत ने तय किया है खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है. सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है.

न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है: प्रधानमंत्री मोदी

August 15, 2025 7:59 am

हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है

हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी: पीएम मोदी

August 15, 2025 7:59 am

आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं

एकता की भावना को मजबूती दे रहा देश: पीएम मोदी

August 15, 2025 7:42 am

पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है।

12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को करेंगे संबोधित

August 15, 2025 7:09 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 12 वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि होंगे 85 ग्राम सरपंच

August 15, 2025 7:07 am

ग्रामीण परिवर्तन में उनके अग्रणी योगदान के सम्मान में, 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

लाल किले सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, 11 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

August 15, 2025 7:07 am

लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए पूरे इंतज़ाम किए गए हैं। 11,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

August 15, 2025 7:07 am

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

August 15, 2025 7:07 am

पीएम मोदी ने एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने ‘विकसित भारत’ का विजन साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कब होगा भाषण?

August 15, 2025 7:04 am

प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 15 अगस्त की सुबह लगभग 7:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज