• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img
LIVE NOW

आरसीबी ने लखनऊ को छह विकेट से हराया, कोहली-जितेश की तूफानी बल्लेबाज़ी

featured-img

LSG Vs RCB Live Score: आईपीएल-2025 में आज लीग चरण का आखिरी मैच है। लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। इस मैच में आरसीबी की नजरें जीत हासिल कर टॉप-2 में जगह बनाने पर रहेगी।

आरसीबी ने लखनऊ को छह विकेट से हराया, कोहली-जितेश की तूफानी बल्लेबाज़ी

May 27, 2025 11:47 pm

लखनऊ ने इस मैच में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम को यहां तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का अहम रोल रहा है जिन्होंने इस मैच में शतक जमाया। पंत ने 61 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम कर टॉप-2 में अपनी जगह बना ली।

जितेश शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी, 22 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

May 27, 2025 11:47 pm

22 गेंदों में जितेश शर्मा ने अर्धशतक जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्हें दिग्वेश राठी ने अपना शिकार बना लिया था, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि दिग्वेश ने नो बॉल फेंकी और इस तरह जितेश को अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा करने का मौका मिला।

आरसीबी को बड़ा झटका, विराट कोहली आउट

May 27, 2025 11:47 pm

विराट कोहली आउट हो गए हैं। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने उन्हें आय़ुष बडोनी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ आरसीबी ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर जितेश शर्मा आए हैं।

आरसीबी को पहला झटका, फिल सॉल्ट आउट

May 27, 2025 11:47 pm

फिल सॉल्ट आउट हो गए हैं। छठे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश सिंह ने उन्हें दिग्वेश राठी के हाथों कैच कराया।

आरसीबी की दमदार शुरुआत, चार ओवर में 50 रन

May 27, 2025 11:47 pm

आरसीबी को जिस शुरुआत की जरूरत थी वो उसे मिल गई है। कोहली और सॉल्ट ने शुरू से लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। चार ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन है।

लखनऊ ने बनाए 227 रन, आरसीबी के सामने बड़ा लक्ष्य

May 27, 2025 11:47 pm

लखनऊ की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने पंत के शतक के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए हैं।

लखनऊ के कप्तान पंत ने जड़ा अर्धशतक

May 27, 2025 8:38 pm

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार पंत ने अपना अर्शतक पूरा कर लिया है। आखिरी मैच में लखनऊ के कप्तान ने गजब बल्लेबाजी की है और 29 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए हैं।

ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाज़ी, 6 ओवर के बाद स्कोर- 55/1

May 27, 2025 8:38 pm

लखनऊ सुपरजायंट्स को सधी शुरुआत मिली है। पावरप्ले खत्म हो गया है और इन छह ओवरों में टीम ने एक विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं।

लखनऊ का पहला विकेट गिरा, मैथ्यू ब्रिट्जकी आउट

May 27, 2025 8:38 pm

लखनऊ ने अपना पहला विकेट खो दिया है। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर नुवान तुषारा ने मैथ्यू ब्रिट्जकी बोल्ड कर दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

May 27, 2025 8:38 pm

ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओरूर्के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11:

May 27, 2025 8:38 pm

जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर) फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज