DC Vs GT Live Score: आज दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आज अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा हैं। गुजरात अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं जीत दिल्ली को प्लेऑफ के करीब ले जाएगी। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव हुए हैं।
गुजरात की शानदार शुरुआत, छह ओवर के बाद स्कोर- 59/0
May 18, 2025 10:15 pm
गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। गुजरात की अच्छी शुरुआत हुई है। साई सुदर्शन 44 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 59/0 है।
दिल्ली की पारी समाप्त, गुजरात टाइटंस के सामने 200 रन का लक्ष्य
May 18, 2025 9:38 pm
दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। उनके लिए राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली।
दिल्ली को तीसरा झटका, अक्षर पटेल आउट
May 18, 2025 9:38 pm
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल्ली को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं।
दिल्ली को दूसरा झटका, अभिषेक पोरेल आउट
May 18, 2025 9:38 pm
साई किशोर ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। वह 30 रन बना पाए। अब क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं।
केएल राहुल की शानदार पारी, सिर्फ 35 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
May 18, 2025 9:38 pm
केएल राहुल ने 35 गेंदों में सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा है। वह अभिषेक पोरेल के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 45/1
May 18, 2025 8:10 pm
पावरप्ले समाप्त हो चुका है। केएल राहुल 36 और अभिषेक पोरेल एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 45/1 है।
दिल्ली को पहला झटका, फाफ डुप्लेसिस आउट
May 18, 2025 8:10 pm
दिल्ली को पहला झटका फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा। उन्हें अरशद खान ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। अब क्रीज पर अभिषेक पोरेल आए हैं।
प्लेऑफ पर नजरें
May 18, 2025 7:22 pm
दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से अहम है। गुजरात अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
May 18, 2025 7:22 pm
फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
May 18, 2025 7:22 pm
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
शुभमन गिल ने जीता टॉस, गुजरात की पहले गेंदबाजी
May 18, 2025 7:22 pm
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव हुए हैं। गुजराता में कगिसा रबाडा की वापसी हुई है। वहीं दिल्ली में मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान आए हैं।