Lalu Yadav Birthday: लालू यादव ने जन्मदिन पर मेज पर पैर रख तलवार से काटा केक, कुछ इस अंदाज में मिल रही बधाइयां

Amit
By Amit
Published on: 11 Jun 2025 6:21 PM IST
Lalu Yadav Birthday: लालू यादव ने जन्मदिन पर मेज पर पैर रख तलवार से काटा केक, कुछ इस अंदाज में मिल रही बधाइयां
X
Lalu Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज (11 जून को) 78 साल के हो गए। इस खास मौके पर लालू यादव ने अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने 78वें जन्मदिन पर 78 किलो का लड्डू केक तलवार से काट कर बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार 78 तरह के फलों का टोकरा लेकर लालू यादव को जन्मदिन (RJD Leader Lalu Yadav Birthday) की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। जन्मदिन पर लालू यादव को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। लालू यादव के तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर जीतन राम मांझी ने खास अंदाज में बधाई दी है।
लालू यादव ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक
लालू यादव ने अपने आवास पर बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर लालू यादव के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह दिखा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जब 78 किलो का लड्डू केक काट रहे थे, इस दौरान उनका पैर मेज पर था। लालू यादव के समर्थकों ने खोखे से तलवार निकालकर लालू को दी तब जाकर आरजेडी सुप्रीमो ने लड्डू केक काटा। इस तरह से लालू यादव के तलवार से केक (Lalu Yadav 78th Birthday) काटने का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए लालू को बधाई दी।
जीतन राम मांझी ने खास अंदाज में दी बधाई जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "लाठी में तेल पिलाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया (Lalu Yadav Birthday) जाएगा है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी।" [caption id="attachment_92144" align="alignnone" width="1200"]
Lalu Yadav Birthday[/caption] राबड़ी आवास के बाहर सुबह भारी संख्या में पहुंचे समर्थक राबड़ी आवास के बाहर सुबह (Lalu Yadav Wife Rabri Devi) से ही कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचने लगे थे। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच लोग नाचते-गाते दिखाई दिए। राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर कई कार्यकर्ता लालू यादव की तस्वीरें और पोस्टर लिए हुए दिखाई दिए। कुछ मिठाइयों और केक के डिब्बे लेकर पहुंचे तो कुछ हाथों में तलवार लहराते हुए जश्न मनाते नजर आए। कार्यकर्ताओं की ओर से लाया गया 78 किलो का लड्डू भी खास आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे लालू यादव ने पारंपरिक अंदाज में तलवार से काटा।
ये भी पढ़ें: AC Temperature Rule: AC के तापमान पर सरकार का नया नियम, 20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर पाएंगे सेट
 ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी! SIT पूछताछ में सोनम ने कबूला जुर्म, मर्डर केस में कई अहम खुलासे
Amit

Amit

Next Story