Wednesday, July 16, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kolkata Doctor Rape Murder Case: संजय रॉय का साइकोएनालिटिक प्रोफाइल देख CBI अधिकारी भी हैरान, हुए कई बड़े खुलासे!

Kolkata Doctor Rape Murder Case:  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइकोएनालिटिक प्रोफाइल बेहद चौंकाने वाला है। सीबीआई ने संजय रॉय का जो प्रोफाइल...
featured-img

Kolkata Doctor Rape Murder Case:  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइकोएनालिटिक प्रोफाइल बेहद चौंकाने वाला है। सीबीआई ने संजय रॉय का जो प्रोफाइल तैयार किया है, उससे पता चलता है कि उसकी प्रवृति किसी जानवर से कम नहीं है।

 सेक्स एडिक्ट है संजय रॉय

रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय एक सेक्स एडिक्ट है और इतने बड़े अपराध को करने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई पछतावा या भावनात्मक गहराई नहीं दिखाई देती।  सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जब उनसे पूछताछ की गई, तो रॉय के चेहरे पर कोई शिकन या पछतावे का संकेत नहीं था; वह बेशर्मी से अपने क्राइम सीन को खुल कर बता रहा था, जिससे सीबीआई भी हैरान रह गई।

क्राइम करने के पहले रेड लाइट एरिया का किया था दौरा

संजय रॉय ने हत्या और रेप से पहले रेड लाइट एरिया का दौरा किया था, जहां उसने शराब पी थी और सोनागाछी के दो वैश्यालयों का भी दौरा किया था। इसके बाद वह अस्पताल में आधी रात को पहुंचा था। सीबीआई ने पुष्टि की है कि क्राइम सीन पर रॉय की मौजूदगी के तकनीकी और वैज्ञानिक प्रमाण मिले हैं, लेकिन डीएनए टेस्ट के परिणामों पर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की है।

आज दाखिल होगी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट 

सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला है कि संजय रॉय 8 अगस्त को सुबह 11 बजे अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के पास देखा गया था, जहां पीड़िता भी मौजूद थी। रॉय ने पीड़िता को घूरा और इसके बाद वह 9 अगस्त की रात को अस्पताल में वापस देखा गया। जांचकर्ताओं का मानना है कि रॉय ने पीड़िता को सेमिनार हॉल में घुसकर हमला किया।

क्या होती है साइकोएनालिटिक प्रोफाइल ?

साइकोएनालिटिक प्रोफाइलिंग के तहत, एक टीम आरोपी के व्यवहार और हाव-भाव का विश्लेषण करती है, जिससे उनकी मनोवैज्ञानिक स्थिति का पता लगाया जाता है। यह प्रोफाइल एक महत्वपूर्ण टूल है जो अपराध की गहराई और आरोपी की मानसिकता को समझने में मदद करता है।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज