बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से थीं वेंटिलेटर पर

Surya Soni
Published on: 30 Dec 2025 10:05 AM IST
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से थीं वेंटिलेटर पर
X
Khaleda Zia Dies: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया। खालिदा जिया ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे पिछले 20 दिन से वेंटिलेटर पर थी। जानकारी के मुताबिक खालिदा जिया का निधन 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है। खालिदा जिया पिछले कई महीनों से किडनी और हृदय रोग के साथ-साथ निमोनिया के संक्रमण से जुझ रहीं थीं।

जलपाईगुड़ी में हुआ था खालिदा जिया का जन्म

बता दें खालिदा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का जन्म 1945 में जलपाईगुड़ी में हुआ था। खालिदा जिया की पढ़ाई दिनाजपुर मिशनरी स्कूल में पढ़ाई की और बाद में 1960 में दिनाजपुर गर्ल्स स्कूल से मैट्रिक किया। खालिदा के पिता इस्कंदर मजूमदार बिजनेसमैन थे और मां तैयबा मजूमदार हाउसवाइफ थीं।

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री

खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के संस्थापक जिया उर रहमान की पत्नी थीं। जिया उर रहमान की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। 20 मार्च 1991 को उन्होंने पहली बार पीएम पद की शपथ ली। इसके बाद 1996 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं। हालांकि इस चुनाव में कई पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। फिर 2018 में भी उन्हें जेल जाना पड़ा था।

बीएनपी ने दी निधन की जानकारी

खालिदा जिया के निधन की जानकारी देते हुए बीएनपी की तरफ पोस्ट में लिखा कि ‘बीएनपी चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया नहीं रहीं। इन्नालिल्लाहि वैना इलैहि राजिउन। आज मंगलवार, 30 दिसंबर, 2025 को सुबह 6 बजे राजधानी के एवरकेयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। ये भी पढ़ें: 17 साल बाद वापस बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट बांग्लादेश में अब कलाकार बन रहे हैं निशाना, सिंगर जेम्स के कंसर्ट पर किया हमला, कई घायल
Surya Soni

Surya Soni

Next Story