कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान!, सिद्धरमैया ने कहा- मैं सीएम बना रहूंगा

Surya Soni
Published on: 27 Nov 2025 7:13 PM IST
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान!, सिद्धरमैया ने कहा- मैं सीएम बना रहूंगा
X
Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस सरकार के अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के ढाई साल पूरा होने के बाद राजनीति गरमाई हुई है। दो साल पहले कर्नाटक में कांग्रेस 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में 135 सीटों के साथ सत्ता में आई थी। लेकिन अब सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर ठन गई। इस बीच सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान

बता दें कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब सरकार बनी थी, तो कहा जाता है कि सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार से वादा किया था कि सत्ता का हस्तांतरण होगा, यानी आधे समय के बाद डीके को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है।

शीर्ष नेतृत्व को लेना होगा फैसला..?

सिद्धरमैया मुख्यमंत्री पद छोड़ने के मूड में नहीं लग रहे है। वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने का मन बनाया है। डीके शिवकुमार किसी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं। उनका साफ कहना है कि उन्होंने सारी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया है। उनका कहना है कि सीएम हाईकमान की बात मानेंगे और वह भी वैसा ही करेंगे।

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

सिद्धरमैया ने हाल ही में कहा था कि वह पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट पेश करना जारी रखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद इस मामले का समाधान करेंगे। ये भी पढ़ें: कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट
Surya Soni

Surya Soni

Next Story