RCB की जीत से सिंगर करण औजला के डूबे 3 करोड़, प्रीति जिंटा की PBKS पर लगाई थी बेट

हाल ही में, सिंगर करण औजला ने बताया कि उन्होंने पंजाब किंग्स पर 3 करोड़ की बेट लगाई थी, लेकिन आरसीबी के जीतने पर उनके पैसे डूब गए।

Pooja
Published on: 5 Jun 2025 8:32 PM IST
RCB की जीत से सिंगर करण औजला के डूबे 3 करोड़, प्रीति जिंटा की PBKS पर लगाई थी बेट
X
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल आरसीबी ने 18 साल बाद जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में आरसीबी ने प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। पूरे देश भर में विराट के फैंस ने इस जीत का दिल खोलकर जश्न मनाया। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रीति की टीम पर बेट लगाई हुई थी और आरसीबी के जीतने पर उनके लाखों-करोड़ों रुपए डूब गए।

RCB की जीत से करण औजला ने गंवाए 3 करोड़

बता दें कि पंजाबी सिंगर करण औजला ने आईपीएल के फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस मुकाबले में पंजाब की जीत पर बेट लगाई थी। उन्होंने 3 करोड़ की बेट लगाई थी, जो आरसीबी की जीत के बाद डूब गए। खुद सिंगर ने इसकी जानकारी दी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्कीनशॉट्स शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने पंजाब की टीम पर कितना स्टेक लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्होंने 3 करोड़ की बेट लगाई थी। हालांकि, उनके सारे पैसे डूब गए। वहीं, पंजाब जीतती तो उनके ये पैसे डबल हो जाते।

करण ने 3 करोड़ गंवाने के बाद भी दी थी विराट को बधाई

बता दें कि भले ही करण औजला ने 3 करोड़ गंवा दिए, लेकिन वह फिर भी विराट कोहली को बधाई देना नहीं भूले। उन्होंने अपनी स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ''दोनों टीम्स और सभी प्लेयर्स क्या गजब गेम था। RCB को बधाई..''

पंजाब किंग्स और आरसीबी का मैच

पंजाब और आरसीबी के बीच हुए फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब पर 6 रन से जीत हासिल की। वैसे तो दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी खास था, क्योंकि दोनों ही पहली बार जीतने वाले थे। हालांकि, यह जीत विराट की टीम के हिस्से आई। ऐसे में विराट के फैंस उनके लिए काफी खुश थे।
ये भी पढ़ें:
Pooja

Pooja

Next Story