बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पटना में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक, नीतीश कुमार से नहीं मिले

Surya Soni
Published on: 14 Sept 2025 1:08 PM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पटना में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक, नीतीश कुमार से नहीं मिले
X
Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ने लगा है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से पहले शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया। बता दें जगत प्रकाश नड्डा ने 3 घंटे से अधिक समय तक पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।

JP Nadda ने कार्यकर्ताओं को को दिया जीत का मंत्र

बिहार में एक बार फिर सत्ता में आने के लिए भाजपा भी पूरी ताकत से जुटी हुई हैं। इस बार भाजपा नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेगी। इससे पहले भाजपा के बड़े नेताओं ने बिहार के दौरे करने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में कार्यकर्ताओं के साथ काफी देर तक चर्चा की। पटना में हुई कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। नड्डा ने सीट बंटवारे को लेकर विवाद जल्द निपटाने की बात कही और कहा कि प्रचार रैलियों में गठबंधन के नेताओं की संयुक्त मौजूदगी जनता को एकजुटता का संदेश देगी।

नीतीश कुमार से नहीं मिले

जेपी नड्डा के बिहार दौरे से भाजपा और एनडीए के बाकि सहयोगी दलों में काफी उत्साह देखने को मिला। लेकिन इस दौरान जेपी नड्डा की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हो पाई। बता दें पिछले दो-तीन दिन से सीएम नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं बताई जा रही हैं। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात नहीं हो पाई है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

बिहार में नितीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। कुछ एक-दो महीनों में बिहार में चुनाव आचार संहिता लग सकती हैं। अब तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी को कितना नुकसान होगा ये देखने वाली बात होगी। ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें? बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
Surya Soni

Surya Soni

Next Story