एशिया कप के लिए ओमान की टीम का एलान, जतिंदर सिंह होंगे कप्तान

एशिया कप के लिए मंगलवार को ओमान क्रिकेट ने 17 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की।

Surya Soni
Published on: 26 Aug 2025 7:14 PM IST
एशिया कप के लिए ओमान की टीम का एलान, जतिंदर सिंह होंगे कप्तान
X
Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। टीम इंडिया से लेकर बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। लेकिन एक टीम जो पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं, उसकी टीम पर सभी की निग़ाहें टिकी थी। जी हां हम बात कर रहे हैं ओमान की टीम की जो इस बार एशिया कप में पहली बार खेलती नज़र आएगी। ओमान क्रिकेट ने मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी।

जतिंदर सिंह करेंगे टीम की कप्तानी

एशिया कप के लिए मंगलवार को ओमान क्रिकेट ने 17 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। इसमें टीम की कमान जतिंदर सिंह को सौंपी हैं। यह टूर्नामेंट ओमान के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है। पहली बार ओमान के खिलाड़ी एशिया कप में अपना दमखम दिखाएंगे। एशिया कप की इस टीम में ओमान ने 4 नए चेहरे शामिल किए हैं।

लुधियाना से नाता हैं जतिंदर सिंह का:

ओमान की टीम की कमान जतिंदर सिंह संभालते नज़र आएंगे। जतिंदर सिंह का पंजाब के लुधियाना से नाता हैं। जतिंदर सिंह पिछले काफी समय से ओमान की टीम के लिए खेल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ जतिंदर सिंह ने अब तक 64 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से करीब 1400 रन निकले हैं। अब देखना हैं कि वो एशिया कप में अपनी टीम के लिए कितना बड़ा योगदान दे पाते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम प्रकार हैं:-

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेड्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन अली शाह, मुहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ ,नदीम खान, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story