आतंकियों का आखिरी ठिकाना? किश्तवाड़ के जंगल में घिरे 4 दहशतगर्द, सेना का पलटवार जारी!

Rajesh Singhal
Published on: 22 May 2025 10:53 AM IST
आतंकियों का आखिरी ठिकाना? किश्तवाड़ के जंगल में घिरे 4 दहशतगर्द, सेना का पलटवार जारी!
X
jammu kashmir kishtwar encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभड़े जारी है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जगल में 3 से 4 आतंकियों को हर तरफ से घेर लिया है। मौके पर फायरिंग की भी खबर सामने आई है। यह कार्रवाई संयुक्त अभियान के दौरान की जा रही है। (jammu kashmir kishtwar encounter)ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबल सुपर एक्टिव मोड में हैं। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके।

आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चत्रू क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हलचल मच गई जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई। सिंगपोरा गांव में जारी इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम आतंकियों को घेरने में जुटी हुई है। सुरक्षाबलों को एक सटीक खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। जैसे ही जवान संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। इस तरह मुठभेड़ की शुरुआत हुई। जानकारी के अनुसार जिन आतंकियों को घेरा गया है, वे वही संदिग्ध हैं जो हाल ही में इसी इलाके में मुठभेड़ से बच निकलने में सफल हुए थे। इस बार सुरक्षा बलों ने चारों ओर से इलाके को घेर लिया है, जिससे उनकी वापसी मुश्किल हो गई है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और अनावश्यक रूप से इलाके से दूर रहने की अपील की है। किश्तवाड़ जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह की कार्रवाइयां यह साबित करती हैं कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से आतंक के खिलाफ काम कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी मुठभेड़ों में सफलता मिली है, और यह अभियान उसी श्रृंखला का हिस्सा है।

आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार, 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कीं। यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन संपत्तियां और अवंतीपोरा में एक संपत्ति को जब्त किया गया। सोपोर में जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें अर्शिद अहमद टेली (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नज़ीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-NCR में बदला मौसम, IMD का अलर्ट, भारी बारिश और हीट वेव से 10 फ्लाइट डायवर्ट, 50 से ज्यादा लेट! उड़ान में अफरा-तफरी! श्रीनगर पहुंचते ही IndiGo फ्लाइट में इमरजेंसी, यात्री घायल, नाक टूटी!
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story