​​जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ी सौगात मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने PM नरेंद्र मोदी से कर दी ऐसी मांग, मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री

Amit
By Amit
Published on: 6 Jun 2025 2:34 PM IST
​​जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ी सौगात मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने PM नरेंद्र मोदी से कर दी ऐसी मांग, मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री
X
CM Omar Abdullah Demands: जम्मू-कश्मीर में चिनाब और अंजी ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा (Jammu Kashmir statehood) दिए जाने की भी मांग कर दी। उमर अब्दुल्ला ने क्या कुछ कहा आइए विस्तार से जानते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से कर दी बड़ी मांग
कटरा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहली बार जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ तब, जब बनिहाल रेल टनल खुला तब भी मैं मौजूद था। मेरी पहली सरकार का आखिरी प्रोग्राम ठीक इसी जगह 2014 में हुआ था। उस प्रोग्राम में जो चार लोग मौजूद थे वो चार लोग आज भी मौजूद हैं। आप उस वक्त पहली मर्तबा वजीर-ए-आजम बने थे। चुनाव के ठीक बाद आप यहां आए और आपने माता की कृपा से आपने कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उसके बाद लगातार तीन बार चुनाव जीतकर आप इस मुल्क के वजीर-ए-आजम बने रहे। MoS डॉ. जितेंद्र सिंह उस प्रोग्राम में मौजूद थे, यहां तक हमारे माननीय एलजी मनोज सिन्हा साहब उस वक्त MoS रेलवे की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और मैं खुद वजीर-ए-आला के तौर पर था।"
मेरा तो थोड़ा डिमोशन हुआ: CM उमर अब्दुल्ला इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर आप मनोज सिन्हा साहब को देखें तो माता की कृपा से उनका प्रमोशन हुआ। मेरी अगर मानें तो थोड़ा सा डिमोशन हुआ। उस वक्त मैं एक रियासत का वजीर-ए-आला था अब केंद्र शासित प्रदेश (Union territory, UT) का वजीर-ए-आला हूं। मैं मानकर चल रहा हूं कि इसको दुरुस्त होने में अब ज्यादा देर नहीं लगेगा। आप ही के हाथों जम्मू-कश्मीर को दोबारा रियासत यानी पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल होगा।"
जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए उसे PM मोदी ने किया: उमर अब्दुल्ला इतना ही नहीं, इस खास मौके पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूर्व की वाजपेयी सरकार (CM Omar Abdullah Demands) की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखे, अंग्रेजों ने भी ये ख्वाब देखे. उनका ख्वाब था कि झेलम के किनारे उरी में बाकी मुल्कों से कश्मीर को रेल से जोड़ें। जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ। मुझसे भूल होगी अगर इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी जी का शुक्रिया नहीं करूं। ये प्रोजेक्ट 1984 में रखी गई। इसे वाजपेयी ने नेशनल इंट्रेस्ट का दर्जा दिया कहा कि प्रधानमंत्री जी इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखा था।"
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने चिनाब और अंजी ब्रिज का किया उद्घाटन, तिरंगा हाथ में लेकर लहराया, चीन-पाकिस्तान को बड़ा मैसेज ये भी पढ़ें: RCB विक्ट्री परेड में मौत पर CM सिद्धारमैया का बड़ा एक्शन, पुलिस कमिश्नर समेत इन अधिकारियों पर गिरी गाज!
Amit

Amit

Next Story