राजस्थान: SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, 6 की मौत, कई मरीज गंभीर घायल

Surya Soni
Published on: 6 Oct 2025 6:43 AM IST
राजस्थान: SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, 6 की मौत, कई मरीज गंभीर घायल
X
Jaipur SMS Hospital Fire: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार देर रात भीषण आग लगा गई। यह आग SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी। दूसरी मजिल पर आईसीयू वार्ड में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस आगजनी की घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैली जिससे जहरीला धुआं निकला।
Jaipur SMS Hospital Fire

आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में आगजनी की घटना की सूचना के बाद वहां मौजद अन्य लोगों में भय का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैली जिससे जहरीला धुआं निकला। जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई। कई गंभीर मरीजों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। ट्रॉमा आईसीयू में 11 भर्ती थे। अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को बचाने का प्रयास किया।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं। घटना की सूचना पाकर राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक रफीक खान देर रात एसएमएस अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

शॉर्ट सर्किट से लगी से आग!

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग संभवतः किसी विद्युत उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..? मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत
Surya Soni

Surya Soni

Next Story