जयपुर के चौमू में मचा बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

Surya Soni
Published on: 26 Dec 2025 11:50 AM IST
जयपुर के चौमू में मचा बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल
X
Jaipur Chomu Dispute: राजस्थान के जयपुर के पास चौमू कस्बे में शुक्रवार अलसुबह अचानक तनावपूर्ण स्थिति बन गई। चौमू में धार्मिक स्थल के पास पत्थरों को लेकर हिंसा भड़क गई। इस मामले को पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी की घटना में कई पुलिस जवान घायल हो गए। फिलहाल चौमू में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।

इस वजह हुआ चौमू में बवाल

बता दें चौमूं के बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर की तरफ कई सालों से सड़क किनारे पत्थर पड़े थे, जिसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए चौमूं थाना पुलिस और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई थी। इसमें आपसी सहमति बनी कि सड़क से पत्थर हटा लिए जाएं ताकि जनता को राहत मिले। लेकिन आज सुबह करीब 3 बजे रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मामला हिंसक हो गया।

चौमू में भारी पुलिस बल तैनात

बता दें इस विवाद के बाद बस स्टैंड के पास भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया गया। पथराव में कई पुलिस जवान घायल हो गए। हालात हाथ से निकलते देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है।

चौमू में इंटरनेट सेवा बंद

चौमू में 26 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इस मामले को शांत करने के लिए ये कदम उठाया गया है। उच्च अधिकारी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल ने पूरे बस स्टैंड इलाके को घेर रखा है और संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
अमेरिका: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, ट्रंप ने बताया आतंकी हमला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story