जयपुर: एक ही चिता पर दो बेटों के साथ पिता का हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में गमगीन माहौल

Surya Soni
Published on: 18 Sept 2025 4:50 PM IST
जयपुर: एक ही चिता पर दो बेटों के साथ पिता का हुआ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में गमगीन माहौल
X
Jaipur Accident: राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले कुछ महीनों में सड़क हादसों में लोगों की मौत ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के जयपुर के चौमूं में हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे के बारे में बता रहे हैं, जिसको जानकर शायद आपकी रूह काँप जाए। जब एक ही चिता पर परिवार के तीन लोगों का अंतिम संस्कार हो तो यह पल झकझोर देने वाला होता है। ऐसा ही झकझोर देने वाला पल जयपुर के चौमूं में देखने को मिला। यहां एक ही चिता पर दो बेटे और पिता का अंतिम संस्कार किया गया।

तेज रफ्तार ट्रक ने लील ली दो भाइयों की जिंदगी

बता दें जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालाडेरा के रेनवाल मार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों मृतक सगे भाई थे। इस सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चौमूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी जब परिवार को लगी तो कोहराम मच गया।

पिता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए

जब दो भाइयों की मौत की खबर परिवार को दी गई तो कोहराम मच गया। पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। लेकिन जब उनके पिता ने अपने दो बेटों की मौत की खबर सुनी तो इस दर्द को को बर्दाश्त नहीं कर पाए। अपने बेटों की मौत के सदमे को बीमार पिता सहन नहीं कर पाए। बेटों की मौत के बाद उनके पिता की भी सदमे से मौत हो गई। इस झकझोर देने वाली घटना से हर कोई गमगीन नज़र आया। सके बाद तीनों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों की आंखें नम हो गईं।

पूरा गांव सन्नाटे में डूब गया

इस घटना के बारे में जिसको भी पता चला उसकी आँखे भर आई। जब चिता बनी तो दोनों बेटों के साथ पिता को भी एक साथ लिटाया गया तो पूरा गांव सन्नाटे में डूब गया। यह परिवार बहुत ही मिलनसार था। लेकिन एक ही झटके में पूरा परिवार उजाड़ गया। जयपुर के चौमूं क्षेत्र के हस्तेड़ा गांव में हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव के लिए भारी दुख नज़र आया। ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, 10 लोग लापता राजस्थान: बच्चों के पोषाहार में लापरवाही!, मिड-डे मील का खाना खाते ही बीमार हुए 92 बच्चे
Surya Soni

Surya Soni

Next Story