इजरायली पीएम नेतन्याहू ने फिर टाली भारत यात्रा, अब अगले साल करेंगे दौरा
Netanyahu India visit: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिसंबर में प्रस्तावित भारत यात्रा को फिलहाल टाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों के चलते इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भारत यात्रा को स्थगित कर दिया है। इससे पहले भी एक बार इजरायली पीएम नेतन्याहू भारत दौरे को टाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अगले साल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत का दौरा करेंगे।
2018 में किया था भारत दौरा
बता दें पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच अच्छी मित्रता है और दोनों देशों के बीच गहरे संबंध हैं। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने आखिरी बार 2018 में भारत दौरा किया था। लेकिन इस बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है। आई24न्यूज के अनुसार, अब अगले साल नई तारीख तय की जाएगी।अब अगले साल करेंगे दौरा
नेतन्याहू के दिल्ली दौरे पर दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से नजरे लगी हुई थीं। फिलहाल नेतन्याहू ने अपने दौरे को टाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा आकलन के बाद अगले साल नेतन्याहू के दौरे की नई तारीख सामने आ सकती है। नई तारीख पर भारत और इजरायल के अधिकारियों की आपसी सहमति से तय की जाएगी। ये भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात Next Story


