ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को विराम दिलाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी ताकत के साथ लगे हैं। इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का में महत्वपूर्ण बातचीत होने जा रही हैं। लेकिन अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की बात पर सहमति ना बन पाए।
जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान
अलास्का में शुक्रवार को होने वाली ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बयान से हलचल मच गई है। जेलेंस्की ने कहा है कि ''रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन संघर्ष विराम समझौते के तहत डोनेत्स्क क्षेत्र के उस बचे हुए 30 प्रतिशत हिस्से से भी पीछे हट जाए, जिस पर अभी यूक्रेन का नियंत्रण है।''
जेलेंस्की ने जताई भविष्य की चिंता
बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना रखा है। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध विराम के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता करवाने में लगे हैं। दूसरी तरफ जेलेंस्की ने भविष्य की चिंता जताते हुए कहा कि ''यूक्रेन अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से पीछे नहीं हटेगा क्योंकि यह असंवैधानिक है और इससे भविष्य में रूस को फिर से हमला करने में मदद मिल सकती है।''
डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी आया सामने
पिछले कई दिनों से डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन संघर्ष विराम समझौते को सफल बनाने के लिए लगे हुए। इसके तहत ही अब ट्रंप शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे। इस वार्ता से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया है। डोनाल्ड ट्रंप कहा कि ''उन्हें मुलाकात के पहले दो मिनट में ही पता चल जाएगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं।''
ये भी पढ़ें:
.