नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कौन है 32 साल की ये महिला, जो कर रही थी पुतिन की जासूसी?

रूस ने 32 साल की ब्रिटिश महिला पर पुतिन की जासूसी करने का आरोप लगाया और देश से बाहर निकाल दिया! ब्रिटेन ने कहा- ये सब झूठ है। जानिए पूरा मामला।
12:13 AM Mar 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan

रूस और ब्रिटेन के बीच जासूसी का नया पंगा खड़ा हो गया है। रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी (Federal Security Service) ने दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी और रूस की सुरक्षा के खिलाफ साजिश रचने का दोषी ठहराया है। इस पूरे मामले में एक 32 साल की ब्रिटिश महिला सुर्खियों में आ गई हैं, जो रूस में ब्रिटिश दूतावास से जुड़ी थीं। रूस ने इस महिला समेत दोनों राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।

क्या है मामला?

रूसी सरकारी मीडिया TASS के मुताबिक, इन ब्रिटिश राजनयिकों ने वीज़ा आवेदन में झूठी जानकारी दी थी। इस वजह से उनकी राजनयिक मान्यता रद्द कर दी गई और दो हफ्तों के भीतर रूस छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। ब्रिटेन ने आरोपों को बताया बकवास! ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने रूस के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे “दुष्प्रचार” (Propaganda) करार दिया। ब्रिटेन का कहना है कि रूस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रहा है।

ब्रिटेन में भी पकड़े गए रूसी जासूस!

इस मामले में और भी दिलचस्प ट्विस्ट तब आया जब ब्रिटेन में भी रूसी जासूसों का एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया। इस गिरोह में छह बल्गेरियाई नागरिक शामिल थे, जो ब्रिटेन में फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे और यूरोप में रूस के लिए जासूसी कर रहे थे।

“किलर सेक्सी ब्रुनेट्स” गिरोह का खुलासा

इस जासूसी नेटवर्क की दो महिला सदस्य “किलर सेक्सी ब्रुनेट्स” के नाम से मशहूर थीं। ये दोनों जासूसी मिशनों के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल करती थीं। गिरोह की सदस्य कैट्रिन इवानोवा (33) लैब असिस्टेंट और वान्या गाबेरोवा (30) एक ब्यूटीशियन थीं। लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट ने इन्हें जासूसी के आरोप में दोषी करार दिया है।

रूसी जासूसी मामलों में बढ़ोतरी

रूस और ब्रिटेन के बीच जासूसी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि रूस के जासूसी ऑपरेशन तेज हो रहे हैं। ब्रिटिश काउंटर टेरर चीफ कमांडर डोमिनिक मर्फी के मुताबिक, रूस गुप्त मिशनों को बढ़ावा दे रहा है और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रख रही हैं। रूस ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिटेन इस मामले को और उछालेगा, तो मास्को भी जवाबी कार्रवाई करेगा। इस घटना ने फिर से दुनिया की कूटनीतिक हलचल तेज कर दी है, जहां हर देश अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें:जर्मनी में एयरपोर्ट कर्मचारियों की बड़ी हड़ताल, 3400 उड़ानें रद्द, 5 लाख यात्री हुए परेशान

 

Tags :
British woman spyespionage controversykiller sexy brunettesPutin spy scandalRussia UK espionageRussia UK tensionsRussian FSB allegationsRussian intelligencespy network in EuropeUK diplomats expelledजासूसी विवादपुतिन जासूसी कांडब्रिटिश महिला जासूसयू.के. राजनयिकों का निष्कासनयूरोप में जासूसी नेटवर्करूस यू.के. जासूसीरूस यू.के. तनावरूसी एफ.एस.बी. आरोपरूसी खुफियाहत्यारी सेक्सी श्यामला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article