Saturday, June 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रम्प होटल के बाहर साइबरट्रक उड़ाने वाले ने लिखा पत्र, कहा 'मैं देश को जगाना चाहता था'

लास वेगास के ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर हुए धमाके से पहले, एक सैन्यकर्मी मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने टेस्ला साइबरट्रक में खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली थी।
featured-img

लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के पास एक घटना हुई, जहां एक पूर्व सैन्यकर्मी, मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने अपनी टेस्ला साइबरट्रक में खुद को गोली मारकर जान दे दी। इस घटना से पहले उन्होंने एक पत्र भी छोड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि लिवेल्सबर्गर का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।

PTSD से जूझ रहा था मैथ्यू लिवेल्सबर्गर

वेगास में एफबीआई के एजेंट स्पेंसर इवांस ने बताया कि यह एक दुखद आत्महत्या का मामला लगता है। इसमें एक सैन्यकर्मी शामिल था, जो मानसिक अवसाद (PTSD) और अन्य समस्याओं से जूझ रहा था। लिवेल्सबर्गर ने सिर में गोली मारकर अपनी जान ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसने साइबरट्रक के अंदर खुद को गोली कैसे मारी और वहां विस्फोटक कैसे जलाए, जिससे धमाका हुआ।

बुधवार को हुए विस्फोट के दिन डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क लास वेगास में मौजूद नहीं थे। वे ट्रंप के साउथ फ्लोरिडा एस्टेट में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में शामिल हुए थे। इस विस्फोट में सात लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन ट्रंप इंटरनेशनल होटल को कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लिवेल्सबर्गर ने अकेले अंजाम दी। इस बारे में शुक्रवार को एक पत्र जारी किया गया।

लिवेल्सबर्गर ने अपने पीछे छोड़े नोट 

अधिकारियों के मुताबिक, लिवेल्सबर्गर ने अपने पीछे नोट छोड़े थे, जिनसे पता चलता है कि उसने देश को जागरूक करने के लिए अपनी जान दी। उसने लिखा था कि यह विस्फोट देश की बुराइयों पर ध्यान दिलाने का जरिया है। अपने पत्र में उसने राजनीतिक हमलों, सामाजिक समस्याओं और यूक्रेन में युद्ध जैसी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर बात की। लिवेल्सबर्गर ने कहा कि अपनी बात कहने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि लोग विस्फोट के जरिए सचेत हो जाएं।

न्यू आरलियंस के हमलावर जब्बार के ट्रक से ट्रांसमीटर और दो बंदूकें मिलीं

फबीआई ने शुक्रवार को बताया कि नए साल के पहले दिन, न्यू ऑरलियन्स की भीड़भाड़ वाली बोरबॉन स्ट्रीट पर एक हमलावर ने ट्रक चढ़ाने और गोलीबारी की। हमलावर का नाम शमसुद्दीन जब्बार था, जो आईएस का कट्टर समर्थक बताया गया है। उसने हमले की जगह के पास दो विस्फोटक लगाए थे और उन्हें ट्रांसमीटर की मदद से उड़ाने की योजना बनाई थी। पुलिस को जब्बार के ट्रक से ट्रांसमीटर और दो बंदूकें मिलीं। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि वह विस्फोट क्यों नहीं कर पाया। हमले के बाद पुलिस ने जब्बार को मार गिराया।

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

Saturday Remedies: शनिवार के दिन पीपल की जड़ में जरूर चढ़ाएं ये चीज, मिलेगा पितृ आशीर्वाद

अजब MP में गजब का खेल! CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में भरा गया पानी मिला डीजल, एक-एक कर बंद हुईं 19 गाड़ियां

Monsoon Skincare Tips: बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपने स्किन का ख्याल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा, PAK को भारत की खुफिया जानकारी दे रहा चीन

Kolkata Gang Rape: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, पीड़िता की शिकायत पर तीन दरिंदे गिरफ्तार

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्‍नाथ जी के महाप्रसाद में मिलती है 'छड़ी', जानें इसका महत्‍व

India US Trade Deal: बिग ब्यूटीफुल इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने दिए भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील के संकेत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज