अमेरिका-वेनेजुएला विवाद में पुतिन की एंट्री, पुतिन ने मादुरो से की फ़ोन पर बात
US-Venezuela Tensions: अमेरिका और वेनेजुएला में लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं। एक तरफ जहां दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ नेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो भी झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। अब अमेरिका-वेनेजुएला विवाद में पुतिन की एंट्री होने की चर्चा सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने राष्ट्रपति मादुरो को फोन कर हर तरह के समर्थन की बात कही है।
पुतिन ने मादुरो से की फ़ोन पर बात
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव काफी हद तक बढ़ गया हैं। कुछ दिन पहले अमेरिकी नौसेना ने 2 दिन पहले कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की जहाज पर कमांडो कार्रवाई को अंजाम देकर अपने कब्जे में ले लिया था। इस घटना को वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने डकैती करार दिया था। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो पर कई आरोप लगाए।
मादुरो पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं ट्रंप
बता दें इस विवाद के बीच पुतिन ने मादुरो के साथ फोन पर बात की और वेनेजुएला के नेता की नीति का समर्थन दोहराया जो “बढ़ते बाहरी दबाव के सामने राष्ट्रीय हितों और संप्रभुता की रक्षा” करती है। यह कॉल उस दिन के बाद आया जब अमेरिकी सेनाओं ने वेनेजुएला के तट से एक तेल टैंकर जब्त कर लिया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की मादुरो पर दबाव बढ़ाने की नवीनतम रणनीति है।
अमेरिका के दबाव में नहीं आएंगे: मादुरो
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका की चेतवानी का जवाब देते हुए कहा कि ''वे अपने देश के संसाधनों और राजनीतिक स्वतंत्रता को किसी भी कीमत पर अमेरिका के दबाव में नहीं आने देंगे। दूसरी तरफ अमेरिका ड्रग तस्करी करने वाली नावों पर हो रहे हमलों को आगे बढ़ाकर जमीन पर भी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन इस पर कोई विस्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
