US-Venezuela Tensions: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, ट्रंप ने हमले की धमकी
US-Venezuela Tensions: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती ही जा रही हैं। तीन दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान देते हुए कहा था कि ''वेनेजुएला के ऊपर और आसपास का हवाई क्षेत्र "पूरी तरह बंद" माना जाए।'' इसके बाद दोनों देशों में तनाव और अधिक बढ़ता नज़र आ रहा हैं। अब ट्रंप ने ताजा बयान देते हुए कहा कि ''हम जमीन पर भी ये हमले शुरू करने जा रहे हैं। जमीन पर हमला करना बहुत आसान है, हम जानते हैं कि बुरे लोग कहां रहते हैं।
रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो पर कई आरोप लगाए। उनका आरोप था कि मादुरो और वेनेजुएला का नेतृत्व ड्रग तस्करी में शामिल है और अमेरिका में कोकीन सप्लाई करने में योगदान दे रहा है। ऐसे में अमेरिका में बढ़ती ड्रग तस्करी को लेकर ट्रंप पिछले काफी समय से वेनेजुएला पर दबाव बना रहे थे। लेकिन इसका वेनेजुएला सरकार पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता देख अब ट्रंप ने हमले की धमकी दी हैं।
हम जानते हैं कि बुरे लोग कहां रहते हैं: ट्रंप
बता दें अमेरिका में वेनेजुएला पर एक्शन लेने से पहले कैबिनेट मीटिंग हुई हैं। उसमें ट्रंप ने साफ़ कर दिया कि अगर वेनेजुएला अपने देश में छिपे ड्रग तस्करों पर एक्शन नहीं लेता हैं तो फिर अमेरिका उन पर बड़ी कार्रवाई कर सकता हैं। ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान कहा कि हम जमीन पर भी ये हमले शुरू करने जा रहे हैं। जमीन पर हमला करना बहुत आसान है, हम जानते हैं कि बुरे लोग कहां रहते हैं। हम बहुत जल्द उन पर हमले शुरू करने जा रहे हैं।
अमेरिका के दबाव में नहीं आएंगे: मादुरो
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका की चेतवानी का जवाब देते हुए कहा कि ''वे अपने देश के संसाधनों और राजनीतिक स्वतंत्रता को किसी भी कीमत पर अमेरिका के दबाव में नहीं आने देंगे। दूसरी तरफ अमेरिका ड्रग तस्करी करने वाली नावों पर हो रहे हमलों को आगे बढ़ाकर जमीन पर भी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन इस पर कोई विस्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
