डोनाल्ड ट्रंप ने अब दी परमाणु हथियार धमकी, कहा- दुनिया 150 बार हो सकती है तबाह
US Russia relations: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे हैं, तब से लगातार सुर्ख़ियों में रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप रूस पर दबाव बनाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर काफी अधिक टैरिफ लगाया था। उसके बाद रूस की लगातार गोलबंदी करने के लिए अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात की। अब डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को परमाणु हथियार धमकी दी हैं ।
दुनिया 150 बार हो सकती है तबाह: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उनके पास इतने परमाणु हथियार हैं, जिससे दुनिया को कई बार तबाह किया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार तबाह करने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। ट्रंप के अनुसार सबसे ज्यादा परमाणु हथियार अमेरिका के पास हैं और उसके बाद रूस-चीन का नंबर आता है।
परमाणु हथियार के मामले में हम पहले नंबर पर
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'हमने अपने परमाणु हथियारों को फिर से तैयार किया है। हम नंबर वन न्यूक्लियर पावर हैं, जो कहने में बुरा लगता है क्योंकि यह बहुत भयानक है। रूस दूसरा है और चीन तीसरा, लेकिन वे अगले चार-पांच सालों में हमारे बराबर हो सकते हैं। मैं पूरी दुनिया में शांति चाहता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करेगा।
अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा पाकिस्तान: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा दवा किया हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूक्लियर ताकत में अमेरिका और रूस के साथ चीन का भी जिक्र किया था। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने दवा किया था कि उत्तर कोरिया भी न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। पाकिस्तान भी न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात