नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप ने Apple को दिया अल्टीमेटम, ‘भारत में iPhone बनाया, तो देना होगा 25% टैक्स’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चरिंग की ओर मोड़ने की कोशिश करते हुए Apple को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते...
06:30 PM May 23, 2025 IST | Sunil Sharma
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चरिंग की ओर मोड़ने की कोशिश करते हुए Apple को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चरिंग की ओर मोड़ने की कोशिश करते हुए Apple को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर Apple भारत या किसी अन्य देश में iPhone बनाएगा और उन्हें अमेरिका में बेचेगा, तो उसे 25 प्रतिशत आयात शुल्क (Import Tariff) चुकाना होगा।

एप्पल के सीईओ को दी धमकी

ट्रंप ने साफ-साफ कहा कि उन्होंने पहले ही Apple के CEO टिम कुक को इस बारे में बता दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhones की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “मैंने टिम कुक से पहले ही कहा था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhones यहीं बनाए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता, तो Apple को 25% टैक्स देना पड़ेगा।”

भारत बना iPhone निर्माण का बड़ा केंद्र

पिछले कुछ वर्षों में भारत Apple के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है। भारत में iPhone असेंबली यूनिट्स ने बीते वित्त वर्ष में करीब 22 बिलियन डॉलर (लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये) के स्मार्टफोन तैयार किए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है, जिससे साफ पता चलता है कि Apple भारत में अपने प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ा रहा है।

चीन के बाद अब भारत, लेकिन ट्रंप को नहीं मंजूर

चीन में ट्रंप की टैरिफ नीति और सप्लाई चेन में बाधाओं के चलते Apple ने भारत को एक वैकल्पिक निर्माण केंद्र के रूप में तेजी से विकसित किया। हालांकि, ट्रंप इससे संतुष्ट नहीं दिख रहे। उन्होंने बीते हफ्ते टिम कुक से बात कर सीधे तौर पर कहा कि वे भारत में iPhone का निर्माण न करें। ट्रंप ने कहा, “कल मेरी टिम कुक से थोड़ी तीखी बातचीत हुई। वे अब भारत में बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहे हैं। लेकिन मैं नहीं चाहता कि वे ऐसा करें। iPhones अमेरिका में ही बनने चाहिए।”

क्या होगा Apple की भारत नीति का?

ट्रंप की इस धमकी का सीधा असर Apple की 'India First Manufacturing Strategy' पर पड़ सकता है। अगर ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं और इस नीति को लागू करते हैं, तो Apple को या तो अपनी मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका शिफ्ट करनी होगी या फिर अमेरिकी बाजार में iPhones को महंगे दामों पर बेचना पड़ेगा। इस पूरे मामले से यह भी साफ होता है कि आने वाले अमेरिकी चुनावों में ‘मेक इन अमेरिका’ नीति एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है, और तकनीकी दिग्गज कंपनियों पर घरेलू निर्माण का दबाव बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

अवैध प्रवासियों को 1000 डॉलर का ऑफर ! आखिर क्या है डोनाल्ड ट्रम्प का प्लान?

डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?

टैरिफ को लेकर बोले ट्रंप, बातचीत के दरवाजे खुले हैं लेकिन माननी होगी एक शर्त

Tags :
America NewsAppleDonald TrumpindiaiPhone plant in indiatariffTrump TariffUSus president donald trumpअमेरिकाआईफोनएप्पलटैरिफडोनाल्ड ट्रंपभारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article