Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप की नीतिया भारत के लिए लाभदायक, टैरिफ को लेकर कोई हैरानी नहीं: जयशंकर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है।
featured-img

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह भारत समेत कई देशों पर जवाबी टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने वाले हैं। उनके इस फैसले पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है।

लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि अमेरिका की विदेश नीति में जो बदलाव हो रहे हैं, वे अप्रत्याशित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिकी राष्ट्रपति जिस तरह के कदम उठा रहे हैं, उसकी पहले से ही उम्मीद थी। यह बात उन्होंने लंदन के चैथम हाउस संस्थान के डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ब्रोनवेन मैडोक्स के साथ बातचीत के दौरान कही।

ट्रंप के फैसले की पहले से थी उम्मीद, इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं!

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "अगर आप ध्यान दें, तो देखेंगे कि राजनीतिक नेता वही करने की कोशिश करते हैं, जिसका उन्होंने सत्ता में आने से पहले वादा किया था। वे अपने वादों में से कुछ को ज़रूर पूरा करते हैं, हालांकि हर बार सफल नहीं हो पाते। वे सब कुछ नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं, लेकिन एक बात साफ़ है—अगर किसी नेता का कोई एजेंडा पहले से तय होता है और वह उसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और उत्साही होता है, तो उस पर काम होना तय है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में हमने अमेरिका की नीतियों को लेकर जो देखा और सुना, वह बिल्कुल अपेक्षित था। मुझे आश्चर्य इस बात का है कि लोग इसे लेकर चौंक रहे हैं, जबकि इसमें चौंकने जैसा कुछ भी नहीं है।"

ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी बहस पर विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान!

हाल ही में अमेरिका के ओवल हाउस (जहां अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय है) में राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। इस मामले पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यूरोप को अपनी सोच बदलनी होगी। उन्हें समझना होगा कि सिर्फ उनकी समस्याएं ही दुनिया की समस्याएं नहीं हैं, बल्कि दुनिया की समस्याएं भी उनकी जिम्मेदारी हैं। जो कुछ भी हुआ, वह सही नहीं था।

S Jaishankar

भारत-चीन रिश्तों पर जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भारत और चीन के रिश्तों पर सवाल किया गया। जब उनसे पूछा गया कि भारत चीन के साथ कैसा रिश्ता चाहता है, तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध बहुत खास हैं। भारत और चीन दुनिया के दो बड़े देश हैं, जिनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है। हमारे रिश्तों का इतिहास बहुत पुराना है, जिसमें समय के साथ कई उतार-चढ़ाव आए हैं। गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर फिलहाल ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं।

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज