43 दिन बाद अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, राष्ट्रपति ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर
US Shutdown Update: अमेरिका जैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में पिछले 43 दिनों से गवर्नमेंट शटडाउन लगा हुआ था। बता दें रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में ओबामाकेयर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने की मांग वाले प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी थी। जिसके चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 अक्टूबर को शटडाउन लागू कर दिया था। लेकिन अब 43 दिन से चल रहा गवर्नमेंट शटडाउन खत्म हो गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ''मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि देश पहले कभी इतनी अच्छी स्थिति में नहीं था. डेमोक्रेट्स के साथ देश इस अल्पकालिक शटडाउन से गुजरा, क्योंकि उन्हें लगा कि यह राजनीतिक रूप से यह अच्छा होगा और अब इसे खत्म करने के विधेयक पर हस्ताक्षर करना और अपने देश को फिर से काम करने लायक बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है।''
अमेरिका इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन
अमेरिका में 1 अक्टूबर को जब शटडाउन लागु किया गया था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबे शटडाउन में शामिल हो जाएगा। बता दें 43 दिन में अमेरिका को 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है और कई सेवाएं ठप होने से लोगों के जीवन को भी खतरा पैदा हुआ। दोनों पार्टियों में डील हुई है कि इस शटडाउन के दौरान जिस भी सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से निकाला गया है, यानी जिनकी छंटनी की गई है, उसे ट्रंप सरकार वापस नौकरी में रखेगी।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात