• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘पुतिन पगला गए हैं, इस आदमी को…,’ रूस की यूक्रेन पर एयरस्ट्राइक से कैसे तमतमा उठे ट्रंप?

रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 367 मिसाइलें-ड्रोन दागे। ट्रंप ने पुतिन को पागल कहा, जेलेंस्की पर तंज कसा।
featured-img

रूस ने यूक्रेन पर अब तक की सबसे बड़े हवाई हमले में 367 मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई शहरों में भारी तबाही हुई। इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर जमकर बरसते हुए कहा कि ये आदमी पूरा पागल हो गया है! मुझे नहीं पता कि इसे क्या हो गया है। यह क्यों बेवजह लोगों को मार रहा है। दरअसल ट्रंप ने न्यू जर्सी में मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी निशाना बनाया, जबकि यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर नाराजगी जताई। क्या यह युद्ध और भी भयानक होगा?

क्या पुतिन अब और खतरनाक हो गए?

रविवार को रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक किया, जिसमें कीव समेत 30 से अधिक शहर निशाने पर थे। यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उन्होंने 45 मिसाइलें और 266 ड्रोन मार गिराए, लेकिन फिर भी भारी नुकसान हुआ।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया छुट्टी मना सकती है, लेकिन युद्ध नहीं रुकता। अमेरिका और यूरोप की चुप्पी पुतिन को और हिंसक बना रही है।" क्या यह हमला रूस की नई रणनीति का संकेत है? क्या पुतिन अब यूक्रेन को पूरी तरह तबाह करने पर आमादा हैं?

डोनाल्ड ट्रंप तिलमिला कर क्या बोले?

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे और पुतिन के अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब ये पूरा पागल हो गया है।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो इससे रूस का पतन हो सकता है।

ट्रंप ने जेलेंस्की पर भी निशाना साधा कि ये अपने मुंह से बात करके यूक्रेन की मदद नहीं कर रहे। इनकी हर बात नई मुसीबत खड़ी करती है! ट्रंप ने दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। क्या ट्रंप की ये टिप्पणियां अमेरिकी चुनावों से पहले उनकी विदेश नीति का संकेत हैं?

जेलेंस्की ने पलटवार करके क्या बोला?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि शनिवार-रविवार को दुनिया छुट्टी मना सकती है, लेकिन युद्ध नहीं रुकता। अमेरिका और यूरोप की चुप्पी रूस को और बर्बर बना रही है। जेलेंस्की ने मांग की कि रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाए जाएं, नहीं तो ऐसे हमले जारी रहेंगे। क्या पश्चिम अब यूक्रेन को और हथियार देगा? या फिर यह युद्ध और भी लंबा खिंचेगा?

क्या ट्रंप की बयानबाजी बदलेगी युद्ध का रुख?

ट्रंप का पुतिन पर हमला और जेलेंस्की की निराशा दिखाती है कि यूक्रेन युद्ध अब एक गहरे राजनीतिक संकट में तब्दील हो रहा है। अमेरिकी चुनावों के बाद अगर ट्रंप सत्ता में आते हैं, तो क्या यूक्रेन को मिल रही सहायता पर रोक लग जाएगी? क्या पुतिन इसी तरह और भी बड़े हमले करेंगे? एक बात तय है। यह युद्ध अब सिर्फ यूक्रेन और रूस तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है। अब सवाल यह है कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस आग को बुझाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा?

यह ही पढ़ें:

यूनुस को जिसने कुर्सी दिलाई, वही बन बैठा सबसे बड़ा सिरदर्द! जानिए कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ वकार-उज-जमां?

बांग्लादेश में हड़ताल-तालेबंदी का दौर, सरकारी खजाना खाली… चुनाव टले, यूनुस बोले- 'देश में युद्ध जैसे हालात'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज