• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वियतनाम में तूफानी की तबाही, अब तक 10 लोगों की मौत, कई लापता

Typhoon Bualoi Vietnam: वियतनाम में पिछले कुछ घंटों से तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई हैं। तूफान बुआलोई के बारे में जानकारी देते हुए वियतनाम के स्थानीय और राष्ट्रीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान बुआलोई ने वियतनाम के तट पर इमारतों...
featured-img

Typhoon Bualoi Vietnam: वियतनाम में पिछले कुछ घंटों से तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई हैं। तूफान बुआलोई के बारे में जानकारी देते हुए वियतनाम के स्थानीय और राष्ट्रीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान बुआलोई ने वियतनाम के तट पर इमारतों की छतें उड़ा दीं और बिजली के खंभे उखाड़ गए। तूफ़ान की इस भारी तबाही कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। बुआलोई तूफ़ान रविवार देर रात वियतनाम के तट पर पहुंचा और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं।

अब तक 10 लोगों की मौत

वियतनाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तूफान से घरों को काफी नुकसान पहुंचा हैं और बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ सभी प्रमुख मार्गाे काे जलमग्न कर दिया। वियतनाम न्यूज एजेंसी ने आपदा प्रबंधन एजेंसी के हवाले से बताया कि निन्ह बिन्ह प्रांत में तेज हवाओं के कारण हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की माैत हाे गई और सात अन्य घायल हुए हैं। ह्यू शहर में बाढ़ के पानी में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि थान्ह होआ प्रांत में पेड़ के गिरने से उसके नीचे आकर एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु की खबर है।

30 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ वियतनाम में पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। समुंद्र तट के करीब बसे 30 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अगर इसमें सरकार लापरवाही बरतती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी के अनुसार रविवार रात से मंगलवार तक देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई हैै।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज