EU से आने वाले सामान पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ, दुनिया भर में मचा हड़कंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी नई व्यापार नीति जिसने न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के बाजारों में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने 1 जून से यूरोपीय यूनियन से आने वाले सभी आयातित सामान पर 50% टैरिफ और विदेशी स्मार्टफोन्स, जिसमें iPhone भी शामिल है, पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है। इस कड़े फैसले की जानकारी खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी और कहा कि यूरोपीय देश अमेरिकी उत्पादों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं और वार्ताएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में अब अमेरिका भी सख्त रुख अपनाने को मजबूर है।
Apple को मिला अल्टीमेटम: "या तो अमेरिका में बनाओ, या टैक्स भरो"
Apple के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। चीन से प्रोडक्शन शिफ्ट कर भारत में निर्माण शुरू करने वाली Apple को अब अमेरिका में उत्पादन लाने का दबाव झेलना पड़ सकता है। ट्रंप ने सीधे कंपनी के CEO टिम कुक को चेतावनी देते हुए कहा है – "Apple अगर अमेरिका में प्रोडक्शन नहीं करता, तो उसे अपने स्मार्टफोन्स पर 25% टैक्स चुकाना होगा।" इस कदम का सीधा असर iPhone की कीमतों पर पड़ेगा, जिससे अमेरिका में इनकी बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके संकेत बाजार में साफ दिखे जब Apple के शेयरों में लगभग 3% की गिरावट दर्ज की गई।
यूरोपीय यूनियन ने जताई चिंता, दी संयम की सलाह
ट्रंप की इस नीति से EU में चिंता की लहर दौड़ गई है। यूरोपीय यूनियन के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने अमेरिका से आपसी सम्मान और बातचीत से समाधान की अपील की है। वहीं नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने ट्रंप की रणनीति को 'धमकी देकर डील करवाने वाली पुरानी चाल' करार दिया। अगर EU पर 50% टैरिफ लागू होता है, तो अमेरिकी बाजार में यूरोपीय कारें, दवाएं, विमान और उनके पार्ट्स काफी महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा असर अमेरिकी उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
बाजार में हलचल: शेयर गिरे, सोना चमका
ट्रंप के एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिली। अमेरिका और यूरोप के स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट आई, जबकि सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। ब्लूमबर्ग के विशेषज्ञों का कहना है कि विश्व अर्थव्यवस्था अभी-अभी स्थिर हो रही थी, लेकिन ट्रंप की यह घोषणा एक बार फिर बाजार को अस्थिरता की ओर ले जा रही है।
यह भी पढ़ें:
US China Tariff War: चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, पूरी दुनिया में बढ़ी टेंशन; जानिए वजह
US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत
Trump Offer: अवैध प्रवासियों को 1000 डॉलर का ऑफर ! आखिर क्या है डोनाल्ड ट्रम्प का प्लान?
.