Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रम्प ने शपत लेते ही कर दिया खेला, इजराइल-हमास युद्ध की बदल दी तस्वीर

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम तो हो गया, लेकिन यह कब तक टिकेगा, इसका कोई भरोसा नहीं है।
featured-img

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उम्मीद थी कि वह मध्य पूर्व में शांति लाने के लिए बड़े कदम उठाएंगे। इजराइल को भी उनसे आशा थी कि वह वेस्ट बैंक को लेकर उनके एनेक्सेशन प्लान का समर्थन करेंगे। लेकिन ट्रंप ने गाजा युद्ध पर अपने बयान से सबको हैरान कर दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने वादा किया था कि राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के अंदर वह गाजा-इजराइल युद्ध को खत्म कर देंगे। उनकी शपथ से पहले ही हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम हो गया। हालांकि, यह युद्धविराम कितने दिनों तक टिकेगा, इस पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। जब ट्रंप से पूछा गया कि यह शांति समझौता कितना लंबा चलेगा, तो उनका जवाब सुनकर लोग चौंक गए।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे भरोसा नहीं है! यह हमारा युद्ध नहीं है, यह उनका युद्ध है। मुझे इस पर भरोसा नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ वे काफी कमजोर हैं।"

अमेरिका के करीब 60% वोटर्स का मानना है कि हमास और इज़राइल के बीच जो डील हुई है, वह ट्रंप की वजह से हुई है। लेकिन इस डील के टिके रहने पर ट्रंप का यह बयान लोगों को हजम नहीं हो रहा।

गाजा को नए निर्माण की जरुरत 

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा की तस्वीरें देखकर कहा कि यह एक "बड़ा विध्वंस स्थल" जैसा दिखता है और इसे नए सिरे से बनाया जाना चाहिए। उन्होंने गाजा की तारीफ करते हुए कहा कि यह समुद्र के किनारे एक खूबसूरत जगह है, जहां का मौसम भी शानदार है। ट्रंप ने यह भी कहा कि गाजा में कई अच्छे काम किए जा सकते हैं और इसमें बहुत संभावनाएं हैं।

ट्रंप ने दिया इजराइल को झटका 

ट्रंप का जवाब सुनकर सब हैरान रह गए। अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने इजराइल और 4 अरब देशों के बीच ऐतिहासिक समझौते कराए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि ट्रंप इजराइल के लिए गाजा के खतरे को कम करने में मदद करेंगे। लेकिन इस बार ट्रंप ने इजराइल को झटका देते हुए कहा, "यह हमारा युद्ध नहीं है, यह उनका युद्ध है।"

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज