• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डोनाल्ड ट्रंप ने की टैरिफ की तारीफ, हर अमेरिकी को 2000 डॉलर देंगे!

Trump on Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर बड़ा ट्रैरिफ लगाया था। इसमें ब्राज़ील और भारत पर सर्वाधिक 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने...
featured-img

Trump on Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर बड़ा ट्रैरिफ लगाया था। इसमें ब्राज़ील और भारत पर सर्वाधिक 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने का काफी विरोध भी हुआ था। उसके पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ अलग मंशा रही थी। लेकिन अब खुद डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की तारीफ करते हुए कहा कि ''टैरिफ की आलोचना करने वाले मुर्ख है। ट्रंप ने कहा कि हर अमेरिकी को 2000 डॉलर दिए जाएंगे।

अमेरिका टैरिफ से "खरबों डॉलर कमा रहा है: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका "दुनिया का सबसे अमीर और सबसे सम्मानित देश बन गया है, जहां मुद्रास्फीति लगभग शून्य है और शेयर बाजार में रिकॉर्ड मूल्य है। 401k अब तक का सबसे ऊंचा है।" उन्होंने दावा किया कि अमेरिका टैरिफ से "खरबों डॉलर कमा रहा है", जिससे उन्होंने कहा कि "अमेरिका जल्द ही अपने 37 ट्रिलियन डॉलर के भारी कर्ज का भुगतान शुरू कर सकेगा।"

हर अमेरिकी को 2000 डॉलर देंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही कहा कि " टैरिफ के बाद अब प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 2,000 डॉलर का लाभांश दिया जाएगा। इसमें उच्च आय वाले लोगों को शामिल नहीं किया जायेगा।" हालांकि प्रस्तावित भुगतान के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया। दूसरे देश हम पर टैरिफ लगा सकते हैं, लेकिन हम उन पर टैरिफ नहीं लगा सकते??? यह उनका सपना है!!!

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज