नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन पर सख्ती में नरमी? ट्रंप सरकार घटा सकती है चीन पर लगा भारी टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे ट्रेड वॉर में अब एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 चुनावों के मजबूत दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए...
07:48 AM May 10, 2025 IST | Sunil Sharma
अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे ट्रेड वॉर में अब एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 चुनावों के मजबूत दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए...

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे ट्रेड वॉर में अब एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 चुनावों के मजबूत दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए 145% टैरिफ को घटाकर 80% करने की बात कही है। यह कदम दोनों देशों के बीच कड़े व्यापारिक तनाव को कुछ हद तक कम कर सकता है।

ट्रंप बोले - "80% टैरिफ सही रहेगा!"

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “80 प्रतिशत टैरिफ चीन के लिए सही रहेगा!” उन्होंने इस प्रस्ताव को अपने ट्रेजरी सचिव स्कॉट बी के ऊपर छोड़ा, जो स्विट्जरलैंड के जिनेवा में चीन के अधिकारियों के साथ अहम बातचीत करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यह बैठक ट्रेड वॉर के बाद अब तक की सबसे बड़ी डिप्लोमैटिक चर्चा हो सकती है।

ट्रंप की शर्त - चीन खोले अपना बाजार

अपने एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि चीन को अब अमेरिकी उत्पादों के लिए अपना बाजार खोलना ही होगा। उन्होंने कहा, “बंद बाजार अब काम नहीं आ रहा, ओपन मार्केट ही फ्यूचर है।”

क्या है आंकड़ों की कहानी?

यदि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार के आकड़े देखे जाएं तो दोनों देशों के बीच काफी बड़े पैमाने पर व्यापार होता है और दुनिया के दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के बीच टैरिफ को लेकर बनी हुई तनातनी कम होने से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी राहत मिलने की उम्मीद है। आकड़ों के अनुसार

2 अप्रैल को शुरू हुई थी टैरिफ वॉर की नई जंग

ट्रंप ने 2 अप्रैल को "रेसिप्रोकल टैरिफ" यानी जवाबी शुल्क की घोषणा की थी। इसके बाद चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 125% तक का टैरिफ लगा दिया। ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई में चीन के सामानों पर 145% टैरिफ घोषित किया। हालांकि, बाद में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को राहत भी दी गई। अगर ट्रंप का 80% टैरिफ वाला प्रस्ताव लागू होता है, तो यह अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में नरमी लाने वाला बड़ा फैसला हो सकता है। इससे दोनों देशों के बीच बातचीत के नए रास्ते खुल सकते हैं और वैश्विक व्यापार को भी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:

US China Tariff War: चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, पूरी दुनिया में बढ़ी टेंशन; जानिए वजह

Tariff War: चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ, एक्शन से तिलमिला उठे ट्रंप

US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत

Tags :
Americaamerica china businessamerica china relationBusiness NewsBusiness News in HindiChinaDonald TrumpTrump TariffUSus china trade warWorld Newsअमेरिकाचीनट्रंप टैरिफडोनाल्ड ट्रंपबिजनेस न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article