नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AI ने बना दिया 'पोप ट्रंप'! डोनाल्ड ट्रंप की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, असली है या मज़ाक?

डोनाल्ड ट्रंप ने AI से बनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पोप की पोशाक में वेटिकन की कुर्सी पर हैं; धार्मिक समुदाय भड़का, बहस तेज़।
06:03 PM May 03, 2025 IST | Rohit Agrawal

Trump AI Pope photo controversy: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार राजनीति नहीं, बल्कि एक AI-जनरेटेड तस्वीर ने उन्हें विवादों के केंद्र में खड़ा कर दिया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पोप फ्रांसिस की पोशाक पहने वेटिकन की कुर्सी पर विराजमान दिख रहे हैं। यह तस्वीर पोप फ्रांसिस के निधन के महज कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसने कैथोलिक समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

"मैं पोप बनना चाहूंगा": ट्रंप का मज़ाक

इससे पहले पोप फ्रांसिस के निधन पर एक इंटरव्यू में ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि "मैं पोप बनना चाहूंगा, यह मेरी पहली पसंद होगी।" हालांकि, उन्होंने न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को भी एक अच्छा विकल्प बताया था। लेकिन AI की बनाई गई यह तस्वीर, जिसमें ट्रंप खुद को पोप के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। क्या यह सिर्फ एक मजाक था या फिर ट्रंप का अहंकार? इस सवाल ने पूरे अमेरिका में बहस छेड़ दी है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल?

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग खेमे सामने आए हैं। एक तरफ जहां कैथोलिक समुदाय के लोग इसे "चर्च और ईश्वर का अपमान" बता रहे हैं, वहीं ट्रंप के समर्थक इसे सिर्फ एक "हंसी-मजाक" करार दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि "पोप की मौत के बाद ऐसी तस्वीर पोस्ट करना असंवेदनशीलता की हद है। वहीं दूसरी ओर ट्रंप के फैंस ने इसे "मेक वेटिकन ग्रेट अगेन" के मजाकिया अंदाज में लिया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि "ट्रंप दुनिया के सबसे मजेदार नेता हैं!

पहले भी पोप को लेकर विवादों में रह चुके हैं ट्रंप

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बीच तनाव सामने आया है। 2016 में जब ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने की योजना बनाई थी, तो पोप फ्रांसिस ने उनकी खुलकर आलोचना की थी। पोप ने कहा था कि "जो लोग दीवारें बनाते हैं, वे सच्चे ईसाई नहीं हो सकते।" इस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए पोप को "शर्मनाक" तक कह डाला था। अब पोप के निधन के बाद AI तस्वीर पोस्ट कर ट्रंप ने एक बार फिर विवादों को न्योता दे दिया है।

क्या ट्रंप ने बड़ी गलती की?

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप AI-जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल कर विवादों में घिरे हैं। 2023 में भी उनकी गिरफ्तारी की फर्जी AI तस्वीरें वायरल हुई थीं। लेकिन इस बार मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण ज्यादा गंभीर हो गया है। वेटिकन में 7 मई से नए पोप के चयन के लिए कॉन्क्लेव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में ट्रंप की यह तस्वीर क्या उनके राजनीतिक करियर पर भारी पड़ेगी? यह सवाल अब पूरी दुनिया में गूंज रहा है।

यह भी पढ़ें:

WAVES: इंडियन सिनेमा का बना इंटरनेशनल पासपोर्ट! क्या है इसका आइडिया और कैसे दुनियाभर में दिखेगी बॉलीवुड की चमक?

Bhopal Love Jihad: पेशाब कर धमकाया, पिस्टल निकाली और फिर ठायं... हिंदू लड़कियों से रेप का आरोपी फरहान कैसे पहुंचा शॉर्ट एनकाउंटर तक?

Tags :
AI ControversyAI Generated ImageCatholic ChurchDonald Trumppope francisReligion and PoliticsSocial Media OutrageTrump MemeTruth Socialvatican

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article