• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान में लोगों का हाल-बेहाल, टमाटर की कीमत पहुंची 600 रुपए किलो...

Tomato prices in Pakistan: पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिनोंदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। दुनिया के मंच पर पाकिस्तान के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वहां लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच...
featured-img

Tomato prices in Pakistan: पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिनोंदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। दुनिया के मंच पर पाकिस्तान के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वहां लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी पाकिस्तान में इस समय टमाटर की कीमत 600 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। लोगों के खाने की प्लेट से टमाटर गयाब हो गया हैं। कुछ दिन पहले वहां टमाटर 50-60 रूपये किलो में बिक रहा था। लेकिन अब टमाटर की कीमत करीब 400% बढ़ गई है।

पाकिस्तान में लोगों का हाल-बेहाल

पाकिस्तान में आर्थिक हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जनता को खाने-पीने चीज़ों के भी बाकी देशों से काफी अधिक राशि व्यय करनी पड़ती हैं। टमाटर की कीमत जानकर तो सभी को हैरानी हो रही हैं। आखिर क्यों पाकिस्तान में अचानक टमाटर की इतनी कीमत हुई हैं..? ये सवाल सभी के जेहन में चल रहा हैं। इससे पहले जुलाई 2023 में पाकिस्तान में आटा की कीमत 320 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। अब टमाटर की कीमत 600 के पार पहुंच गई।

अफगानिस्तान से लड़ाई पड़ी भारी!

हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद को लेकर बड़ी जंग देखने को मिली थी। हालांकि अभी देशों के बीच शांति वार्ता हो गई हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच सीमा पार व्यापार बंद हैं। जिसके चलते पाकिस्तान में कई चीज़ों के भाव आसमान को छू रहे हैं। बता दें अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक रुके हुए हैं, इससे पाकिस्तान में होने वाली टमाटरों की सप्लाई चेन टूट गई। जिसके चलते भाव 600 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

5,000 कंटेनर दोनों तरफ सीमा पर फंसे

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच करोड़ों रुपये का व्यापार रोजाना होता हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों तरफ से व्यापार ठप पड़ा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 5,000 कंटेनर सामान दोनों तरफ सीमा पर फंसे हुए हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बिगड़े हालातों का सबसे ज्यादा असर रोज़मर्रा की जरूरत की चीज़ों की कीमतों पर पड़ रहा है। अब जब तक दोनों देशों के बीच हालात सामान्य नहीं होने तब तक ऐसी ही स्थिति दिखाई दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज