नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आधी रात पाकिस्तान में फिर कांपी धरती, भूकंप से डरे लोगों में फैली अफरा-तफरी

पाकिस्तान में धरती एक बार फिर भूकंप से थर्रा उठी। रविवार रात अचानक आए भूकंप के झटकों ने स्वात जिले और आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी। लोग गहरी नींद में थे, लेकिन धरती हिलती महसूस होते ही घरों...
07:25 AM May 19, 2025 IST | Sunil Sharma
पाकिस्तान में धरती एक बार फिर भूकंप से थर्रा उठी। रविवार रात अचानक आए भूकंप के झटकों ने स्वात जिले और आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी। लोग गहरी नींद में थे, लेकिन धरती हिलती महसूस होते ही घरों...

पाकिस्तान में धरती एक बार फिर भूकंप से थर्रा उठी। रविवार रात अचानक आए भूकंप के झटकों ने स्वात जिले और आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी। लोग गहरी नींद में थे, लेकिन धरती हिलती महसूस होते ही घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई, हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

हिंदुकुश में फिर से हलचल, 205 किलोमीटर गहराई में था केंद्र

जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला में था, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है। इस क्षेत्र में भूकंप आना आम बात मानी जाती है, लेकिन हाल के दिनों में इसकी आवृत्ति और तीव्रता ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। भूकंप स्वात जिले के मिंगोरा और उसके बाहरी इलाकों में स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झटकों की गहराई करीब 205 किलोमीटर थी, जिससे इसके प्रभाव क्षेत्र में खासा विस्तार देखा गया।

15 दिनों में तीसरी बार कांपी पाकिस्तान की धरती

गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में पाकिस्तान लगातार भूकंपों की चपेट में रहा है। पाकिस्तान में 5 मई से लेकर अब तक तीन बार भूकंप के झटके आ चुके हैं, जो निम्न प्रकार हैं

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 5 मई के भूकंप का केंद्र 36.60°N अक्षांश और 72.89°E देशांतर पर था, जिसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर दर्ज की गई थी।

ग्रीस और इटली में भी हिली धरती

भूकंप सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा। इसी दौरान ग्रीस और दक्षिणी इटली के बीच भी धरती हिली। सोमवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता 6.0 से अधिक मापी गई, लेकिन अब तक किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

क्या कहती है विशेषज्ञों की राय?

विशेषज्ञों का मानना है कि हिंदुकुश क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से लगातार हलचल बनी रहती है। यह क्षेत्र सिस्मिक जोन में आता है और यहां भूकंप आना वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामान्य है, लेकिन लगातार तीव्र झटकों से सतर्कता बरतना ज़रूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटके से पाकिस्तान में दहशत, एक सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती

Turkey Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला इस्तांबुल, मरमारा सागर में था केंद्र

Earthquake: फिर आया भूकम्प.... भारत में कहां कांपी धरती? 5 देशों में महसूस हुए झटके

Tags :
Earthquake Intensityearthquake Pakistan damagePakistan EarthquakePakistan earthquake intensityPakistan earthquake latest updatePakistan earthquake updatepakistan newsWorld Newsपाकिस्तान भूकंपपाकिस्तान भूकंप अपडेटपाकिस्तान भूकंप तीव्रतापाकिस्तान भूकंप लेटेस्ट अपडेटभूकंप तीव्रताभूकंप पाकिस्तान नुकसान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article