• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत पर हमले की साजिश रचने वाला आतंकी आमिर हमजा गिन रहा अंतिम घड़ियां, हाफिज सईद का है खास

जिस आतंकी ने भारत को दर्द देने की साजिशें रचीं, वह अब खुद ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। आमिर हमजा, लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर और हाफिज सईद का सबसे करीबी साथी, इस वक्त लाहौर के मिलिट्री हॉस्पिटल में...
featured-img

जिस आतंकी ने भारत को दर्द देने की साजिशें रचीं, वह अब खुद ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। आमिर हमजा, लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर और हाफिज सईद का सबसे करीबी साथी, इस वक्त लाहौर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती है। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में लंबे समय से मोस्ट वांटेड हमजा अब आखिरी सांसें गिन रहा है।

कैसे हुआ घायल, अभी भी सस्पेंस कायम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर हमजा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उसके शरीर पर कई गंभीर जख्म हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह कैसे घायल हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि हमजा को गोलियों से छलनी कर दिया गया, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Operation Sindoor

भारत और अमेरिका दोनों का दुश्मन

आमिर हमजा सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए भी खतरा रहा है। 2012 में अमेरिका ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। भारत में वह 2000 के दशक की शुरुआत में बेहद सक्रिय था। 2005 में बेंगलुरु के IISc (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) पर हुए हमले की साजिश में उसका नाम सामने आया था।

हाफिज सईद का सबसे भरोसेमंद सहयोगी

हमजा, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का बौद्धिक और वैचारिक स्तंभ माना जाता था। हाफिज सईद की कट्टर विचारधारा को दुनिया तक पहुंचाने में उसकी भूमिका प्रमुख रही है। वह नए आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग का मास्टरमाइंड भी रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूटी आतंक की कमर

हाल ही में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी अड्डों पर की गई एयर स्ट्राइक ने आतंकी नेटवर्क की कमर तोड़ दी। इसमें नौ बड़े ठिकाने तबाह हुए और कई आतंकी मारे गए। माना जा रहा है कि इस दबाव ने आतंकी संगठनों के अंदरूनी मतभेदों को भी जन्म दिया है, जिसकी चपेट में हमजा भी आ गया हो सकता है।

पाकिस्तान में मचा है खौफ

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक्स और लगातार मजबूत हो रही सैन्य तैयारियों से पाकिस्तानी आतंकी गुटों में डर का माहौल है। यही वजह है कि अब वो नेता और साजिशकर्ता जो कभी टीवी पर ज़हर उगला करते थे, आज अस्पतालों में बेहोश पड़े हैं या फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: 11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

IMF On Pakistan: खुद IMF ने बता दिया कि पाकिस्तान को क्यों दिया बेल आउट पैकेज?

India Pakistan Ceasefire: ‘भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक, संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज