• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीरिया ने अमेरिकी सैनिकों पर बड़ा हमला, 3 की मौत, कई घायल

Syria attack on American Army: सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अमेरिकी ठिकाने पर हमला कर दिया। इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक बंदूकधारी ने अमेरिकी ठिकाने पर गोलीबारी की, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई।...
featured-img

Syria attack on American Army: सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अमेरिकी ठिकाने पर हमला कर दिया। इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक बंदूकधारी ने अमेरिकी ठिकाने पर गोलीबारी की, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई। जबकि इस हमले में तीन सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला शनिवार को मध्य सीरिया में हुआ हैं, इस घटना के बाद अमेरिका ने इसका कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी गुस्से में नज़र आए। उन्होंने इस हमले की घटना के बाद कहा कि '''हम सीरिया में 3 महान अमेरिकी देशभक्तों की मौत पर दुख जताते हैं। हम 3 घायल सैनिकों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिनके बारे में अभी-अभी पुष्टि हुई है कि वे ठीक हैं। यह अमेरिका पर सीरिया द्वारा ISIS का हमला था। अब बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई होगी।'

हमलावर भी मारा गया

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घटना शहर पलमायरा के पास हुई। बताया गया कि अमेरिकी सैनिक एक दौरे पर थे। ISIS के एक अकेले हमलावर ने अचानक फायरिंग की। इस दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। जबकि इसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई। इस हमले में हमलावर भी मारा गया।

मारे गए सैनिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और युद्ध विभाग की नीति के अनुसार मारे गए जवानों की पहचान तब तक गोपनीय रखी जाएगी जब तक उनके निकटतम संबंधियों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते।

ये भी पढ़ें:

इस मेंढक को देख उड़े वैज्ञानिकों के होश, सिर की जगह मुंह में आंखें...

चीन की सरकार ने महंगे किए कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज