Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लांच होते ही फट पड़ा SpaceX का राकेट, बोले मस्क ‘फेल हुए तो क्या हुआ, मज़े तो पूरे लिए’

स्पेसएक्स ने टेक्सास से अपना स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह अंतरिक्ष में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे का असर एयरलाइन्स पर भी पड़ा।
featured-img

SpaceX rocket explosion: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने टेक्सास से अपना स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह अंतरिक्ष में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे का असर एयरलाइन्स पर भी पड़ा। मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर उड़ान भर रही एयरलाइन्स को मलबे से बचने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा।

स्पेसएक्स के मिशन कंट्रोल ने साउथ टेक्सास स्थित अपने रॉकेट लॉन्च पैड से शाम 5:38 बजे उड़ान भरने के आठ मिनट बाद अपग्रेड किए गए स्टारशिप से संपर्क खो दिया। इस उड़ान में नकली उपग्रहों का पहला परीक्षण पेलोड था, लेकिन कोई चालक दल नहीं था।

एलन  मस्क ने पोस्ट किया वीडियो 

एलन मस्क ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के ऊपर आसमान में नारंगी रंग की रोशनी की लंबी लाइन दिखाई दे रही है। इसमें ऐसा लग रहा है कि कुछ गेंदें गिर रही हैं और उन से अंगारे निकल रहे हैं, जो धुआं छोड़ रहे हैं। मस्क ने इस वीडियो के साथ लिखा, "सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन पूरा है।" यह विफलता अमेजन के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के विशाल न्यू ग्लेन रॉकेट की सफल कक्षा प्रक्षेपण के एक दिन बाद आई है।

हमने रॉकेट से सभी संचार खो दिए हैं

स्पेसएक्स के संचार प्रबंधक डैन हुओट ने बताया, "हमने रॉकेट से सभी संचार खो दिए हैं, जिससे हमें पता चला कि इसके ऊपरी हिस्से में कुछ कमी थी। पिछली बार जब स्टारशिप का ऊपरी चरण मार्च 2024 में विफल हुआ था, तब यह हिंद महासागर के ऊपर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था। हालांकि, स्पेसएक्स की यह दुर्घटना हवाई यातायात में कोई बड़ा व्यवधान नहीं पैदा कर पाई।"

SpaceX ने क्या बताया?

स्पेसएक्स ने बताया कि टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए। उड़ान के सिर्फ 8 1/2 मिनट बाद ही अंतरिक्ष यान का संपर्क टूट गया। यह घटना तब हुई, जब रॉकेट का सुपर हैवी बूस्टर अंतरिक्ष यान से अलग होने लगा और उसका मलबा आकाश में फैल गया।

रॉकेट के मलवे के कारण फ्लाइट्स हुई लेट 

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट में हुए विस्फोट के कारण फ्लोरिडा में उड़ानों में देरी हो रही है। संघीय उड्डयन प्रशासन के मुताबिक, उड़ानों में औसतन एक घंटे की देरी हो रही है। इसके साथ ही, मलवे के कारण कुछ विमानों के रूट बदलने पड़े हैं और कई विमानों को रुकना भी पड़ा है।

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज