इस मेंढक को देख उड़े वैज्ञानिकों के होश, सिर की जगह मुंह में आंखें...
Shocking News: इंसान हो या फिर कोई जीव-जंतु सभी की आंखें सिर के भाग पर ही होती हैं। लेकिन आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि एक मेंढक की आंखें सिर की जगह मुंह में निकली हैं। इस मेंढक को देख वैज्ञानिकों के होश भी उड़ गए। सोशल मीडिया पर इस मेंढक के बारे में काफी तरह की चर्चा सुनने को मिल रही हैं। बता दें कनाडा के ओंटारियो प्रांत के बर्लिंगटन काउंटी में एक ऐसे मेंढक की खोज हुई है। साल 1992 में खोजे गए मेंढक की आंखें उसके सिर पर नहीं बल्कि उसके मुंह में थीं।
मुंह के अंदर कैसे बन गईं आंखें..?
बता दें दुनिया में ये अजीबोगरीब मेंढक सामने आया है। जिसकी आंखें उसके सिर पर नहीं बल्कि मुंह के अंदर हैं। इस मेंढक की आँखे ऐसे दिखाई नहीं देती हैं ये जब आँखे खोलता हैं तब दिखाई पड़ती हैं। अब सभी के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि मेंढक की आँखे मुंह के अंदर कैसे बन गईं..? बता दें वैज्ञानिकों ने बताया कि एक बेहद दुर्लभ जेनेटिक गलती के कारण यह घटना हुई।
भ्रूण के शुरुआती समय में हुई गड़बड़
बता दें ऐसे अधिकतर मामले भ्रूण के शुरुआती समय में गड़बड़ होने के चलते होते हैं। आम तौर पर, जब कोई जीव बनता है तो उसके शरीर के अंग-जैसे सिर, आंखें और हाथ-पैर अपनी तय जगह पर बनते हैं। लेकिन कई बार जेनेटिक गलती के कारण जीव के भ्रूण का सही विकास नहीं हो पाता हैं। इसके कारण अंग गलत जगह बन सकते हैं। इस मेंढक के साथ भी ऐसा ही हुआ।
ये भी पढ़ें:
मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले