• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मेरी मां भारत में सुरक्षित हैं... कोर्ट के फैसले से पहले शेख हसीना के बेटे ने बोला यूनुस सरकार पर हमला

Sheikh Hasina Court Verdict: बांग्लादेश में एक बार फिर स्थिति काफी बिगड़ गई हैं। बांग्लादेश के बड़े शहरों में हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। कई जगहों पर बम धमाकों की घटना सामने आई हैं। इसको देखते हुए अब...
featured-img

Sheikh Hasina Court Verdict: बांग्लादेश में एक बार फिर स्थिति काफी बिगड़ गई हैं। बांग्लादेश के बड़े शहरों में हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। कई जगहों पर बम धमाकों की घटना सामने आई हैं। इसको देखते हुए अब पुलिस ने ने देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। बता दें बांग्लादेश में यह घटना तब हो रही हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina Court Verdict) को लेकर कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा। इसको देखते हुए शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देशभर में ‘पूर्ण बंद’ की घोषणा कर दी है।

शेख हसीना के बेटे ने बोला यूनुस सरकार पर हमला

एक साल पहले बांग्लादेश में कुछ इस तरह के हालात बने थे। जिसके बाद अपनी सुरक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी। अब उनके ऊपर दर्ज मामलों पर आज कोर्ट अपना फैसला देगा। इससे पहले बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने यूनुस सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी से बैन नहीं हटाया गया तो चुनाव पर असर होगा। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल सकता है।

मेरी मां भारत में सुरक्षित हैं: सजीब वाजेद

बता दें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर उनके बेटे सजीब वाजेद ने जानकारी दी। सजीब वाजेद ने कहा कि ''भारत उन्हें पूरी सुरक्षा दे रहा है। उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष जैस व्यवहार कर रहा है। मेरी मां भारत में सुरक्षित हैं। भारत उन्हें पूरी सुरक्षा दे रहा है।'' जबकि कोर्ट के फैसले को लेकर सजीब वाजेद ने कहा कि ''हमें ठीक-ठीक पता है कि फैसला क्या होने वाला है। वे इसका टेलीकास्ट करेंगे। उन्हें दोषी ठहराया जाएगा और शायद मौत की सजा भी सुनाई जाएगी।''

हिंसक घटनाओं का सिलसिला जारी

पूरे बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं का सिलसिला देखने को मिला हैं। ढाका सहित कई जगह पर बड़े धमाकों की आवाज़ भी सुनाई दी। कई जगहों पर बम विस्फोट के बाद लोग दहशत में हैं। ढाका में हिंसक प्रदर्शन लगातार तूल पकड़ रहा है। अब पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए हिंसक प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज