अमेरिका में गरजे शशि थरूर, कहा– ‘पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी’
भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर पहले जैसा मुलायम रवैया अपनाने को तैयार नहीं है। दुनिया के सामने पाकिस्तान की साजिशों को उजागर करने के लिए भारतीय नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों कई देशों का दौरा कर रहा है। इसी कड़ी में न्यूयॉर्क पहुंचे कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर ने दो टूक शब्दों में कहा — "अगर पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले करवाएगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
भारत ने बदला रुख, अब आतंक के खिलाफ आर-पार की नीति
25 मई 2025 को न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में थिंक टैंक और मीडिया से बातचीत करते हुए थरूर ने कहा कि भारत अब 'सिर्फ निंदा' तक सीमित नहीं रहेगा। पाकिस्तान एक संशोधनवादी देश है, जो आतंक के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है। उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि इस वारदात का मकसद प्रदेश में शांति भंग करना और पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था, क्योंकि इसमें जानबूझकर हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिखाया भारत ने नया रवैया
भारत सरकार की ओर से भेजे गए सात अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे थरूर ने बताया कि दुनियाभर में अब भारत अपने आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट और ठोस नीति के बारे में बात कर रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जो 7 मई से पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था, उसी रणनीति का हिस्सा है। यह मिशन बताता है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं दे रहा, बल्कि पहलकदमी कर रहा है।
सर्जिकल से एयर स्ट्राइक तक और अब घर में घुसकर कार्रवाई
थरूर ने भारत की पिछले वर्षों की जवाबी कार्रवाइयों की याद दिलाते हुए कहा:
- 2016: उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक
- 2019: पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक
- 2025: अब भारत ने इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में घुसकर मारा
यह सब एक ही संदेश देने के लिए है – भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
"भारत को युद्ध नहीं चाहिए, लेकिन आत्मरक्षा में हम कमजोर नहीं"
थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की मंशा किसी युद्ध की नहीं है, लेकिन अगर भारत के नागरिकों की सुरक्षा खतरे में आई, तो देश हर हद तक जाएगा। भारत अब अपने ही नहीं, दुनिया के सामने भी साफ कर रहा है कि आतंक के खिलाफ उसकी नीति में कोई भ्रम या नरमी नहीं है।
यह भी पढ़ें:
अगर खून बहेगा, तो पाकिस्तान में ज्यादा बहेगा, बिलावल भुट्टो को थरूर ने दिया करारा जवाब
भारत ने दुनिया को चौंकाया, जापान को पछाड़ चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना, अब सुपरपावर से मुकाबला!
भारतीय डॉग लवर ने एक कुत्ता खरीदने में क्यों लगा दिए 50 करोड़ रुपये?