सऊदी अरब: मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से भिड़ंत, 42 भारतीय जिंदा जले
Saudi Arab Bus Accident: सऊदी अरब में एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह एक बस मक्का से मदीना जा रही थी, जो बीच रास्ते में टैंकर से टकरा गई। यह हादसा बहुत ही भयानक रहा। सऊदी अरब में हुए इस हादसे (Saudi Arab Bus Accident) में 42 भारतीय लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा कितना भीषण रहा होगा इसका पता इस बात से चलता है कि बस टैंकर से टकराकर आग का गोला बन गई। इसमें सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।
बस में हैदराबाद के कई यात्री
सऊदी अरब में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। इसमें 50 के करीब लोग सवार थे। इसमें कई यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।
मदीना की ओर जा रहे थे
बस में सवार सभी भारतीय यात्री उमरा की धार्मिक यात्रा पूरी कर मदीना की ओर जा रहे थे। ज्यादातर लोग नींद में थे, तभी साइड से आ रहे डीजल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची सऊदी रेस्क्यू टीमों ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया है। सऊदी अरब में मदीना के पास भारतीय उमरा यात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने किया दुख व्यक्त
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है। बता दें सऊदी अरब हुए इस हादसे की भयानक तस्वीर सामने आई हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
सीएम रेवंत रेड्डी ने भी जताया दुख
सऊदी अरब में हुई भीषण दुर्घटना पर सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मक्का से मदीना जाते समय हुई इस दुर्घटना और इसमें हैदराबाद के निवासियों के भी शामिल होने की प्रारंभिक जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें:
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत