नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात, पीएम मोदी ने भेजा शुभकामना संदेश

S Jaishankar Putin meeting: अमेरिका एक तरफ भारत को रूस से अपने व्यापार को कम करने का दबाव बना रहा है। लेकिन दूसरी तरफ भारत-रूस के संबंध काफी मजबूत बनते जा रहे हैं। अमेरिका ने भारत की रूस से बढ़ती...
07:23 AM Nov 19, 2025 IST | Surya Soni
S Jaishankar Putin meeting: अमेरिका एक तरफ भारत को रूस से अपने व्यापार को कम करने का दबाव बना रहा है। लेकिन दूसरी तरफ भारत-रूस के संबंध काफी मजबूत बनते जा रहे हैं। अमेरिका ने भारत की रूस से बढ़ती...

S Jaishankar Putin meeting: अमेरिका एक तरफ भारत को रूस से अपने व्यापार को कम करने का दबाव बना रहा है। लेकिन दूसरी तरफ भारत-रूस के संबंध काफी मजबूत बनते जा रहे हैं। अमेरिका ने भारत की रूस से बढ़ती दोस्ती के चलते ही 50 फीसदी टैरिफ लगाया था। अब एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात हुई हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम मोदी की तरफ से पुतिन को शुभकामनाएं और बधाई दीं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी

बता दें सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से के साथ विदेश मंत्री जयशंकर फोटो वायरल हो रही हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, 'आज मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की शुभकामनाएं पहुंचाईं। उन्हें आगामी भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। हमारे रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उनके विचार और मार्गदर्शन को बहुत महत्व देता हूं।'

आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त रुख

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य सरकारी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मिलकर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। इस बैठक में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त रुख दोहराया। उन्होंने साफ कहा कि आतंकवाद का किसी भी रूप में कोई औचित्य नहीं है, उससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता और न ही उसे लेकर लीपापोती की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

Tags :
India Russia summitIndia-Russia relationsJaishankar Moscow visitModi message to PutinPutin meeting IndiaS Jaishankar Putin meetingSCO meeting highlightsSCO summit Moscow

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article