डोनाल्ड ट्रंप ने मारी अपने बयान से पलटी, कहा- 'पीएम मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे'
Donald Trump News: अमेरिका और भारत का रिश्ता पिछले कुछ सालों से खटास में पड़ा है। इसके पीछे की वजह भारत और रूस के बीच बढ़ते व्यापारिक रिश्तों को माना जा रहा है। इसी के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। बता दें दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान दिया था कि हमने भारत और रूस को खो दिया। लेकिन अब ट्रंप ने अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि 'भारत और अमेरिका के संबंधों में चिंता की कोई बात नहीं है।'
'पीएम मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे': डोनाल्ड ट्रंप
न्यूज एजेंसी के एक सवाल 'क्या आप इस समय भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए तैयार हैं..?' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ''मैं हमेशा तैयार रहूंगा। मैं हमेशा (पीएम) मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे वह पसंद नहीं है जो वह इस समय कर रहे हैं। लेकिन भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे बीच कभी-कभी कुछ पल ऐसे होते हैं।
अपने बयान से ट्रंप का यु टर्न
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ समय से भारत और रूस को अपने निशाने पर ले रखा है। ट्रंप ने भारत और रूस के बढ़ते व्यापार पर अपनी नाराजगी भी जताई थी। दो दिन पहले ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ''अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।'' अब उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि ''भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।'
अमेरिका ने जापान को भी दी बड़ी राहत
अमेरिका ने टैरिफ में जापान को छूट देने का एलान कर दिया। अमेरिका में आने वाले लगभग सभी जापानी आयात पर 15 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ लगेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूएस-जापान व्यापार समझौते को औपचारिक रूप से लागू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.