नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"बाबरी की पहली ईंट पाक फौज रखेगी..." बोलकर बवाल मचाने वाली पलवशा खान आखिर हैं कौन?

पाकिस्तानी सीनेटर पलवशा खान ने भड़काऊ बयान में कहा—नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी, अजान जनरल मुनीर देंगे; विवाद बढ़ा।
12:23 PM May 01, 2025 IST | Rohit Agrawal

Provocative statement by Palwasha Khan: पाकिस्तान की सीनेटर पलवशा मोहम्मद जई खान ने भारत के खिलाफ एक विवादास्पद और भड़काऊ बयान दिया है, जिसने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और हवा दे दी है। पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में 29 अप्रैल को दिए गए अपने भाषण में उन्होंने दावा किया कि "अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान खुद आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर देंगे।" इसके साथ ही उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि "हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं," जो साफ तौर पर एक आक्रामक और युद्धोन्मादी बयान है।

कौन हैं पलवशा खान?

दरअसल पलवशा मोहम्मद जई खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की प्रमुख नेता हैं और मार्च 2021 से पाकिस्तानी सीनेट की सदस्य हैं। वह सिंध प्रांत की महिला आरक्षित सीट से चुनी गई हैं और इससे पहले 2008 से 2013 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं।

पलवशा, पाकिस्तान की मशहूर राजनेता और बिजनेसवुमन फोजिया बेहरम की भतीजी हैं, जो 1998 से 1990 तक पंजाब विधानसभा की एकमात्र महिला सदस्य थीं। पलवशा का यह भड़काऊ बयान उनकी राजनीतिक छवि को एक नया और विवादास्पद मोड़ देता है।

"सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे": पलवशा खान

अपने भाषण में पलवशा ने एक और विवादित दावा करते हुए कहा कि "भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की पवित्र भूमि है।" यह बयान न सिर्फ भारतीय सैन्य बलों की एकता पर सवाल उठाने की कोशिश है, बल्कि यह पाकिस्तान की उस मानसिकता को भी दर्शाता है जो धर्म के आधार पर भारत को बांटने की कोशिश करती है। उन्होंने आगे कहा कि "अगर कोई हाथ हमारी तरफ बढ़ेगा तो लाल किले पर ऐसा खूनखराबा होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।"

और क्या बोलीं अपने भाषण में?

पलवशा ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ सीधे युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि "हमारे पास बंदूकें हैं, हथियार हैं और पेड़ हैं। अगर कोई दुश्मन आता है तो हम उनके सिर इन पेड़ों पर लटका देंगे।" उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की 25 करोड़ जनता सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी। हालांकि, अपने भाषण के अंत में उन्होंने यह कहकर विवाद को और बढ़ाया कि "भारत के लोगों से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है," जो उनके पूरे भाषण के मकसद को ही खारिज करता है।

भारत-पाक तनाव में आया नया मोड़?

पलवशा खान का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर है। भारत ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है। ऐसे में पलवशा के इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:

India-Pak तनाव के बीच आधी रात हुई खास बातचीत, फोन लाइन पर थे जयशंकर और शहबाज... आखिर किसने बढ़ाया पहला कदम?

अखिलेश-अंबेडकर पोस्टर से गर्माई यूपी की सियासत, BJP ने बोला हमला तो मायावती भी भड़कीं ; सपा पर क्यों टूट पड़ा सियासी तूफान?

Tags :
asim munirAyodhya ControversyBabri MasjidHate SpeechIndia-Pakistan tensionIndo-Pak RelationsPakistan armyPakistan ParliamentPalwasha KhanPPP Pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article