नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमला नाकाम, एयर डिफेंस ने किया मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर की तीखी चोट के बाद पाकिस्तान अब बदले की नाकाम कोशिशों में जुट गया है। आतंकियों के ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात को उत्तर और पश्चिम...
04:08 PM May 08, 2025 IST | Sunil Sharma

ऑपरेशन सिंदूर की तीखी चोट के बाद पाकिस्तान अब बदले की नाकाम कोशिशों में जुट गया है। आतंकियों के ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात को उत्तर और पश्चिम भारत के कई अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए। लेकिन भारत पहले से तैयार था। भारतीय सेना के एंटी-ड्रोन सिस्टम और एडवांस्ड एयर डिफेंस नेटवर्क ने पाकिस्तान की हर एक कोशिश को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। कहीं भी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को करारा जवाब जरूर मिला है।

पाकिस्तान की साजिश: भुज से लेकर अवंतीपोरा तक हमले की नापाक कोशिश

पाकिस्तान ने इस बार छुपकर वार करने की योजना बनाई थी। अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, आदमपुर, भुज, फलोदी और चंडीगढ़ समेत 15 से अधिक महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर रात के अंधेरे में ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। लेकिन भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर-यूएएस ग्रिड (Anti-UAV Grid) और एयर डिफेंस सिस्टम पहले से सतर्क थे। सभी हमले रियल टाइम में ट्रैक किए गए और उन्हें हवाई सीमा में ही नष्ट कर दिया गया। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, हमलों के मलबे से साफ पता चलता है कि ये ड्रोन और मिसाइलें पाकिस्तान से दागी गई थीं — यह उनके हमले की असली गवाही है।

भारत की चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान

गौरतलब है कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि उसकी कार्रवाई आतंकियों तक सीमित है और पाकिस्तान की सेना को निशाना नहीं बनाया गया है। इसके बावजूद पाकिस्तान ने भारत की चेतावनी को नजरअंदाज किया और भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर सीधा हमला करने की कोशिश की। जवाब में भारत ने न सिर्फ हमलों को नाकाम किया, बल्कि उसी रात पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर भी पलटवार किया।

लाहौर में तबाह हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम

भारतीय सेना ने गुरुवार को पाकिस्तान के कई संवेदनशील क्षेत्रों में एयर डिफेंस रडार और मिसाइल सिस्टम को निशाना बनाया। खास तौर पर लाहौर में एक अहम एयर डिफेंस यूनिट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई साफ संदेश देती है — अगर पाकिस्तान फिर से ऐसी कोई हरकत करता है, तो भारत की प्रतिक्रिया और भी ज़्यादा निर्णायक होगी।

हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है भारत

भारत ने न सिर्फ अपनी सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत किया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि अब आतंक और घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। ड्रोन और मिसाइल हमलों को फेल कर देना सिर्फ तकनीकी जीत नहीं, बल्कि यह दुश्मनों को एक सख्त चेतावनी है—भारत अब पहले से कहीं ज्यादा सजग और सशक्त है।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?

Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, आतंकी ठिकाने तबाह, सड़कों पर सेना और एंबुलेंस की भीड़!

Tags :
India Pakistan warIndia Vs Pakistanindian armyMissile AttackOperation SindoorPakistan Missile strikePakistani armyPakistani dronesPakistani missilesऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान मिसाइल हमलापाकिस्तानी ड्रोनपाकिस्तानी मिसाइलेंपाकिस्तानी सेनाभारत बनाम पाकिस्तानभारत-पाकिस्तान युद्धभारतीय सेनामिसाइल हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article