नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अज्ञातों का एक और कारनामा, क्वेटा में जमीयत के मुफ्ती अब्दुल को गोलियों से भून डाला

क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर जमीयत के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमला हुआ। हमलावरों ने उन पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
11:26 AM Mar 17, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान के क्वेटा में एक और बड़ी हत्या हुई है। अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह घटना एयरपोर्ट रोड पर हुई, जहां हमलावरों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस और सुरक्षाबल इस हमले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

BLA ने सेना के काफिले को बनाया था निशाना 

पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हो गए। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है।

बीएलए ने किया था जाफर एक्सप्रेस का हाईजैक 

11 मार्च को, जब जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तब बोलान के माशफाक टनल में बीएलए (BLA) के विद्रोहियों ने उस पर हमला कर दिया और ट्रेन को हाईजैक कर लिया। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचने वाली थी, लेकिन पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने इसे निशाना बना लिया। इस हमले की पूरी प्लानिंग पहले से की गई थी, और बीएलए ने इसके लिए अपने सबसे खतरनाक लड़ाकों, मजीद ब्रिगेड और फतेह को तैयार किया था।

मारा गया हाफिज सईद का करीबी अबु कताल

रविवार को पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अबु कताल सिंघी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसे शनिवार रात करीब 8 बजे मार दिया गया। अबु कताल भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल था, जिसके चलते NIA ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया था। वह लश्कर सरगना हाफिज सईद का करीबी माना जाता था।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Baloch Liberation ArmyBLA Pakistan attackHafiz Saeed terrorist killedJaffar Express hijackJUI leader killedJUI नेता की हत्याPakistan terror attacksQuetta attackक्वेटा हमलाजाफर एक्सप्रेस हाईजैकपाक सेना पर हमलापाकिस्तान आतंकी हमलाबलूच लिबरेशन आर्मीहाफिज सईद का आतंकी ढेर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article