पाकिस्तान के पेशावर में दो बड़े ब्लास्ट, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत
Peshawar Bomb Blasts: पाकिस्तान में एक बार फिर बड़े हमले की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह अर्धसैनिक बल (FC) के मुख्यालय पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान के तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो हमलावरों ने हमले के बाद खुद को उड़ा लिया। पेशावर में हुए इस हमले की तहरीक-ए-तालिबान ने जिम्मेदारी ली है।
सुबह आठ बजे दिया गया घटना को अंजाम
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में कई जगह आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में दो बड़े ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। पेशावर में फेडरल कॉन्स्टेबलरी (FC) मुख्यालय पर सोमवार सुबह 8:10 बजे हमला हुआ। घटना के बाद सुनहरी मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया और पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया।
सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई
पेशावर हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि मेन गेट के बार एक धमाका होता है। और आग की लपटें दिख रही थी। एक शख्स इसके बाद मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करता भी नजर आ रहा है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है।
वाहनों की आवाजाही पर रोक
हमले के बाद पेशावर के व्यस्त सद्दर क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, पुलिस और रैपिड रिएक्शन फोर्स की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।
यह भी पढ़ें:
साउथ अफ्रीका रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
.
